रोहतासः बिहार के रोहतास में मंगलवार को पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े तीन लाख की लूट हो गई थी. इस घटना से पेट्रोल पंप कारोबारी अब दहशत में हैं. ऐसे में उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. वहीं पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने रोहतास एसपी से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग (Petrol pump dealers demand arresting accused) की है और आंदोलन की चेतावनी भी दी है. रोहतास पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि दिनदहाड़े लूट की घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है.
ये भी पढ़ेंः Loot In Rohtas : पेट्रोल पंप मालिक और नोजल मैन को हथौड़ा से मारकर लूटे 3 लाख
पेट्रोल पंप कारोबारियों में दहशतः प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि रोहतास जिले के सभी पेट्रोल पंप कारोबारी अब दहशत में हैं. कब किसके साथ किस तरह की वारदात हो जाए, यह समझ पाना मुश्किल है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अगर पेट्रोलिंग करती तो निश्चित तौर पर अपराधियों को पकड़ा जा सकता था, लेकिन यह गनीमत थी. स्थानीय लोगों ने लुटेरों का कुछ दूर तक पीछा किया. इसके बाद वह दोनों बाइक छोड़कर पहाड़ की तरफ फरार हो गए.
"रोहतास जिले के सभी पेट्रोल पंप कारोबारी अब दहशत में हैं. कब किसके साथ किस तरह की वारदात हो जाए, यह समझ पाना मुश्किल है. पुलिस अगर पेट्रोलिंग करती तो निश्चित तौर पर अपराधियों को पकड़ा जा सकता था" -प्रमोद कुमार सिंह, अध्यक्ष, रोहतास पेट्रोल डीलर एसोसिएशन
पेट्रोल पंप अपराधियों का साॅफ्ट टारगेटः वहीं कारोबारी संजय सिंह बाला कहते हैं कि पेट्रोल पंप कारोबारी अपराधियों के लिए सॉफ्ट टारगेट हो गए हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी कई बार जिला प्रशासन से मांग की गई थी कि खासकर पेट्रोल पंप के पिक आवर में पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार हो, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. जिस कारण अपराधियों का जहां मनोबल बढ़ा है, वहीं कारोबारियों का मनोबल लगातार गिरता जा रहा है. ऐसे में पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि पेट्रोल पंप कारोबारी अपना व्यवसाय निर्भीक होकर चला सके.
" पेट्रोल पंप कारोबारी अपराधियों के लिए सॉफ्ट टारगेट हो गए हैं. पूर्व में भी कई बार जिला प्रशासन से मांग की गई थी कि खासकर पेट्रोल पंप के पिक आवर में पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार हो, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. जिस कारण अपराधियों का जहां मनोबल बढ़ा है" - संजय सिंह बाला, कारोबारी
क्या कहती है पुलिस: डेहरी की एएसपी नवजोत सिम्मी बताती है कि मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं डीआईयू की टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है. अपराधियों की दो बाइक को बरामद किया गया है. जल्दी लूट की घटना में से संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि कल दिनदहाड़े तिलौथू इलाके के निमियाडीह स्थित रंजन सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप से 5 की संख्या में दो बाइक पर लुटेरों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर तीन लाख लूट लिए थे. वहीं विरोध के दौरान पेट्रोल पंप के ऑनर संजीव रंजन व नोजल कर्मी को हथौड़े से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल भी कर दिया था. साथ ही सीसीटीवी के डीवीआर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. वहीं भागने के दौरान जब ग्रामीणों ने पीछा किया तो अपराधी दोनों अपनी दोनों बाइक को छोड़कर पहाड़ की तरफ भाग निकले जिसे बाद में पहुंची पुलिस ने जब्त कर लिया.
"मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं डीआईयू की टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है. अपराधियों की दो बाइक को बरामद किया गया है. जल्दी लूट की घटना में से संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा" - नवजोत सिमी, एएसपी डेहरी