रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में जाम की समस्या पिछले कई साल से चली आ रही है. वहीं जाम से निजात दिलाने में जिला प्रशासन भी पूरी तरीके से विफल नजर आ रही है. कई चुनाव बीत गए, लेकिन जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है. अब ऐसे में विधानसभा चुनाव में इस बार सासाराम में जाम की समस्या चुनावी मुद्दा बन सकती है.
लोगों को हो रही परेशानी
सुबह होते ही सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे, गौरक्षणी रोड, धर्मशाला रोड और माइको के अलावे तकिया रेलवे ओवरब्रिज पर भीषण जाम शुरू हो जाता है. जिससे आम और खास सभी लोगों को जाम का शिकार होना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी एंबुलेंस वालों को होती है. जब एंबुलेंस को जाम का शिकार होना पड़ता है.
पुलिस के पास नहीं है रोड मैप
जाम में फंसे एंबुलेंस में मौजूद मरीज जिंदगी और मौत के बीच लड़ने लगता है. वहीं जाम से निजात दिलाने के लिए ना तो पुलिस के पास कोई ट्रैफिक व्यवस्था मौजूद है और ना ही जिला प्रशासन के पास कोई रोड मैप तैयार है.
ऐसे में शहर अब जाम की भेंट चढ़ चुका है. आए दिन पोस्ट ऑफिस चौराहे पर कई घंटों तक लगातार जाम लगा रहता है. जिससे स्कूली बच्चों के अलावे बाहर से आने वाले यात्रियों को घंटों जाम का शिकार होना पड़ता है.