रोहतास: बिहार के रोहतास में भीषण सड़ हादसा (Road accident in Rohtas) हुआ है. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 2 की है जहां दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दो मृतक आपस मे ममेरे-फुफेरे भाई थे. घटना चेनारी थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि सासाराम से वाराणसी की तरफ जा रही एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह कुचल दिया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हवा में कई फीट ऊपर उछला... मौत
दो भाइयों की हुई मौत: मृतक आपस में फुफेरे-ममेरा भाई बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक में बाइक फस गई जिससे वह बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक लेकर चली गई. बाद में सरैया गांव के पास ट्रक में आग भी लग गई. जिससे ट्रक धु धु कर जल गया. जिससे सासाराम से वाराणसी जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हो गई है. वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और मौके पर चेनारी थाना की पुलिस भी पहुंच गई.
शादी से लौट रहे थे युवक: मृतक लवकुश दुबे कैमूर जिला के सोनहन थाना के अल्लीपुर का निवासी था, दूसरा जबकि लोकेश तिवारी परशुरामपुर का निवासी था. दोनों युवक बाइक से एक परिजन की शादी समारोह से लौट रहे थे, उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. मृतक के परिजन ने बताया कि दोनों ममेरे-फुफेरे भाई चचेरी बहन की शादी में बभनगामा गए थे. एक भाई कोचिंग सेंटर में पढ़ाते थे. एक घंटे पहले हमे सूचना मिली की सड़क हादसा हुआ है.
"दोनों युवक बाइक से एक परिजन की शादी समारोह से लौट रहे थे, उसी दौरान हादसा हुआ है. दोनों ममेरे-फुफेरे भाई चचेरी बहन की शादी में बभनगामा गए थे. एक भाई कोचिंग सेंटर में पढ़ाते थे. एक घंटे पहले हमे सूचना मिली की सड़क हादसा हुआ है." -विद्यासागर दुबे, मृतक के परिजन
पढ़ें-रोहतास: IDBI बैंक की सहायक प्रबंधक समेत 2 की सड़क हादसे में मौत