ETV Bharat / state

नागपंचमी के मौके पर मंदिरों में जुटी भीड़, लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां - सोशल डिस्टेंसिंग

प्रशासन लगातार इस बात का दावा कर रही है कि रोहतास जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लेकिन प्रशासन के इस दावे में कितनी सच्चाई है, इसकी तस्वीर सुबह से ही आस्था के घर में लगने वाली भीड़ को ही देखकर बताया जा सकता है.

rohtas
rohtas
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 8:25 PM IST

रोहतास: जिले के नोखा में नाग पंचमी के मौके पर मंदिर में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी पालन नहीं किया गया. श्रद्धालु खुलेआम लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे.

गौरतलब है कि पूरे बिहार में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में रोहतास में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई थी, क्योंकि जिले में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं दर्जन भर से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. उसके बावजूद भी लोगों के अंदर भय नहीं है.

rohtas
नाग देवता की पूजा करते लोग

नागपंचमी के मौके पर लगी भीड़
पूरे सूबे में शनिवार को नाग पंचमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. लेकिन लोगों को इस बात का एहसास होना बेहद जरूरी है कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है. क्योंकि पूरे देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके कारण कई हजार लोगों की मौते भी हो चुकी है. सरकार ने भी इस वायरस से बचाव के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाया है.

पुलिस पर उठ रहे सवाल
वहीं, धार्मिक स्थलों को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. बावजूद इसके धार्मिक स्थलों पर पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है. जिससे पुलिस और प्रशासन दोनों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. आखिर पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन क्यों नहीं करा रही है.

रोहतास: जिले के नोखा में नाग पंचमी के मौके पर मंदिर में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी पालन नहीं किया गया. श्रद्धालु खुलेआम लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे.

गौरतलब है कि पूरे बिहार में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में रोहतास में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई थी, क्योंकि जिले में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं दर्जन भर से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. उसके बावजूद भी लोगों के अंदर भय नहीं है.

rohtas
नाग देवता की पूजा करते लोग

नागपंचमी के मौके पर लगी भीड़
पूरे सूबे में शनिवार को नाग पंचमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. लेकिन लोगों को इस बात का एहसास होना बेहद जरूरी है कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है. क्योंकि पूरे देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके कारण कई हजार लोगों की मौते भी हो चुकी है. सरकार ने भी इस वायरस से बचाव के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाया है.

पुलिस पर उठ रहे सवाल
वहीं, धार्मिक स्थलों को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. बावजूद इसके धार्मिक स्थलों पर पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है. जिससे पुलिस और प्रशासन दोनों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. आखिर पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन क्यों नहीं करा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.