ETV Bharat / state

बिहार के पीडीएस डीलर 25 दिसम्बर को दिल्ली में करेंगे हल्ला बोल, मानदेय की मांग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 5:25 PM IST

Rohtas News: राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी 25 दिसंबर को दिल्ली में मानदेय की मांग को लेकर बिहार के पीडीएस डीलर प्रदर्शन करेंगे. रोहतास में नाराज जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने कहा कि हमें कमीशन नहीं बल्कि मानदेय चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.

पीडीएस डीलर 25 दिसम्बर को दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन
पीडीएस डीलर 25 दिसम्बर को दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन

रोहतास:बिहार के रोहतास में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने मानदेय की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की है कि उन्हें कमीशन नहीं मानदेय दिया जाए. दअरसल ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 161 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने राज्य सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों में नाराजगी: दुकानदारों का कहना है कि हमें कमीशन नहीं मानदेय चाहिए. बता दें कि पीडीएस दुकानदारों ने स्थानीय लाला मोहल्ले में बैठक कर रणनीति तय की. पीडीएस दुकानदार कौशल कुमार ने बताया कि पहले प्रति क्विंटल 70 रुपए कमीशन को बढ़ाकर राज्य सरकार ने 90 रुपए किया.

"ऐसे में सिर्फ कमीशन से पूरे परिवार का गुजारा हो पाना अब मुश्किल है. दुकान का किराया व खुद की मजदूरी भी नहीं मिल पाती. दिनों दिन हमारी आर्थिक स्थिति बदतर होती जा रही है. अगर मांगें पूरी नहीं होती हैं तो लोकसभा चुनाव में सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे."- अशोक आर्य

फेडरेशन के नेताओं पर शोषण करने का आरोप: पीडीएस दुकानदारों ने कहा कि केंद्र व राज्य स्तर पर उनके जो भी एसोसिएशन हैं वह भी उनका शोषण कर रहे हैं. राज्य सरकार से कई बार मानदेय की मांग की गई ऐसे में फेडरेशन के नेताओं ने भरोसा दिलाया था कि उनकी मांगें जल्द ही पूरी हो जाएगी.

"यहां तक की खाद एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने भी डीलरों को आश्वस्त किया था कि उनकी मांगें पूरी की जाएगी लेकिन सरकार में हमारे साथ वादा खिलाफी किया है. राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी 25 दिसंबर को दिल्ली में मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा."- कौशल कुमार, पीडीएस डीलर

25 दिसंबर को दिल्ली में प्रदर्शन का ऐलान:राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले करेंगे हल्ला बोल: पीडीएस दुकानदारों का कहना है कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता राष्ट्रीय मानदेय समिति के माध्यम से मानदेय की मांग करेंगे. कमीशन की राशि इस महंगाई के दौर में परिवार की आवश्यक जरुरतों को भी पूरा नहीं कर पा रही है. राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी 25 दिसंबर को दिल्ली में मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

मसौढ़ी में गरीबों के राशन की हकमारी, पीडीएस डीलर की मनमानी से ग्रामीण हताश

पटना में PDS डीलर की मनमानी, कार्डधारियों ने किया सड़े अनाज वितरण का विरोध

रोहतास:बिहार के रोहतास में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने मानदेय की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की है कि उन्हें कमीशन नहीं मानदेय दिया जाए. दअरसल ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 161 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने राज्य सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों में नाराजगी: दुकानदारों का कहना है कि हमें कमीशन नहीं मानदेय चाहिए. बता दें कि पीडीएस दुकानदारों ने स्थानीय लाला मोहल्ले में बैठक कर रणनीति तय की. पीडीएस दुकानदार कौशल कुमार ने बताया कि पहले प्रति क्विंटल 70 रुपए कमीशन को बढ़ाकर राज्य सरकार ने 90 रुपए किया.

"ऐसे में सिर्फ कमीशन से पूरे परिवार का गुजारा हो पाना अब मुश्किल है. दुकान का किराया व खुद की मजदूरी भी नहीं मिल पाती. दिनों दिन हमारी आर्थिक स्थिति बदतर होती जा रही है. अगर मांगें पूरी नहीं होती हैं तो लोकसभा चुनाव में सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे."- अशोक आर्य

फेडरेशन के नेताओं पर शोषण करने का आरोप: पीडीएस दुकानदारों ने कहा कि केंद्र व राज्य स्तर पर उनके जो भी एसोसिएशन हैं वह भी उनका शोषण कर रहे हैं. राज्य सरकार से कई बार मानदेय की मांग की गई ऐसे में फेडरेशन के नेताओं ने भरोसा दिलाया था कि उनकी मांगें जल्द ही पूरी हो जाएगी.

"यहां तक की खाद एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने भी डीलरों को आश्वस्त किया था कि उनकी मांगें पूरी की जाएगी लेकिन सरकार में हमारे साथ वादा खिलाफी किया है. राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी 25 दिसंबर को दिल्ली में मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा."- कौशल कुमार, पीडीएस डीलर

25 दिसंबर को दिल्ली में प्रदर्शन का ऐलान:राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले करेंगे हल्ला बोल: पीडीएस दुकानदारों का कहना है कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता राष्ट्रीय मानदेय समिति के माध्यम से मानदेय की मांग करेंगे. कमीशन की राशि इस महंगाई के दौर में परिवार की आवश्यक जरुरतों को भी पूरा नहीं कर पा रही है. राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी 25 दिसंबर को दिल्ली में मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

मसौढ़ी में गरीबों के राशन की हकमारी, पीडीएस डीलर की मनमानी से ग्रामीण हताश

पटना में PDS डीलर की मनमानी, कार्डधारियों ने किया सड़े अनाज वितरण का विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.