ETV Bharat / state

रोहतासः राशन मिलने में देरी की शिकायत पर डीलर ने ग्राहकों को पीटा - रोहतास में झड़प

मामला करगहर प्रखंड के सहुआर गांव का है. जहां ग्रामीणों ने राशन देने में देरी होने की शिकायत की तो पीडीएस डीलर ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. जिसमें 3 लोग घायल हो गए.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : May 22, 2020, 4:21 PM IST

रोहतासः जिले में जन वितरण प्रणाली की दुकान पर राशन लेने गए कार्डधारियों के साथ डीलर ने मारपीट की. जिसमें 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से डीलर की लिखित शिकायत की है.

करगहर प्रखंड का मामला
घटना करगहर प्रखंड के सहुआर गांव की है. जहां राशन लेने गए लोगों ने देरी होने पर डीलर गुप्त साह से सवाल पूछा तो डीलर ने उनकी पिटाई कर दी. जिसमें गांव के गुड्डू कुमार गुप्ता राकेश कुमार गुप्ता प्रमोद कुमार घायल हो गए.

पेश है रिपोर्ट

'डीलर करीबियों को पहले देता है राशन'
ग्रामीणों ने बताया कि राशन लेने के लिए जन विरतरण प्रणाली की दुकान पर घंटों इंतजार करना पड़ता है. डीलर अपने करीबियों को राशन पहले देता है. बुजुर्ग, महिला और बच्चे घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन डीलर को इसकी कोई परवाह नहीं होती.

डीलर बदलने की मांग
वहीं, इस संबंध में जब डीलर से बात करने की कोशिश की गई तो उसने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से डीलर की लिखित शिकायत की है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक यहां डीलर बदला नहीं जाएगा राशन वितरण में यूं ही अनियमितता बरती जाती रहेगी.

रोहतासः जिले में जन वितरण प्रणाली की दुकान पर राशन लेने गए कार्डधारियों के साथ डीलर ने मारपीट की. जिसमें 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से डीलर की लिखित शिकायत की है.

करगहर प्रखंड का मामला
घटना करगहर प्रखंड के सहुआर गांव की है. जहां राशन लेने गए लोगों ने देरी होने पर डीलर गुप्त साह से सवाल पूछा तो डीलर ने उनकी पिटाई कर दी. जिसमें गांव के गुड्डू कुमार गुप्ता राकेश कुमार गुप्ता प्रमोद कुमार घायल हो गए.

पेश है रिपोर्ट

'डीलर करीबियों को पहले देता है राशन'
ग्रामीणों ने बताया कि राशन लेने के लिए जन विरतरण प्रणाली की दुकान पर घंटों इंतजार करना पड़ता है. डीलर अपने करीबियों को राशन पहले देता है. बुजुर्ग, महिला और बच्चे घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन डीलर को इसकी कोई परवाह नहीं होती.

डीलर बदलने की मांग
वहीं, इस संबंध में जब डीलर से बात करने की कोशिश की गई तो उसने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से डीलर की लिखित शिकायत की है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक यहां डीलर बदला नहीं जाएगा राशन वितरण में यूं ही अनियमितता बरती जाती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.