रोहतासः जिले में जन वितरण प्रणाली की दुकान पर राशन लेने गए कार्डधारियों के साथ डीलर ने मारपीट की. जिसमें 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से डीलर की लिखित शिकायत की है.
करगहर प्रखंड का मामला
घटना करगहर प्रखंड के सहुआर गांव की है. जहां राशन लेने गए लोगों ने देरी होने पर डीलर गुप्त साह से सवाल पूछा तो डीलर ने उनकी पिटाई कर दी. जिसमें गांव के गुड्डू कुमार गुप्ता राकेश कुमार गुप्ता प्रमोद कुमार घायल हो गए.
'डीलर करीबियों को पहले देता है राशन'
ग्रामीणों ने बताया कि राशन लेने के लिए जन विरतरण प्रणाली की दुकान पर घंटों इंतजार करना पड़ता है. डीलर अपने करीबियों को राशन पहले देता है. बुजुर्ग, महिला और बच्चे घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन डीलर को इसकी कोई परवाह नहीं होती.
डीलर बदलने की मांग
वहीं, इस संबंध में जब डीलर से बात करने की कोशिश की गई तो उसने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से डीलर की लिखित शिकायत की है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक यहां डीलर बदला नहीं जाएगा राशन वितरण में यूं ही अनियमितता बरती जाती रहेगी.