रोहतास: जिले के सासाराम सदर अस्पताल में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आयी है. अस्पताल में भर्ती मरीजों को सरकारी मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल मैनेजर ने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
मेन्यू के हिसाब से नहीं मिलता खाना
मरीजों ने बताया कि यहां रात का खाना नहीं मिलता और ना ही सुबह में नाश्ता मेन्यू के हिसाब से मिलता है. वहीं, आउटसोर्सिंग कंपनी की तरफ से 400 ग्राम दूध की जगह महज एक कप दूध दिया जाता है. इसके अलावा 6 केले की जगह एक ही केला मरीजों को दिया जाता है. साथ ही बताया कि दोपहर में मिलने वाला खाना सुबह ही दे दिया जाता है. वहीं, प्रसूति वार्ड में भर्ती एक महिला ने बताया की वह रात से एडमिट है, लेकिन उसे रात से खाना नहीं मिला और ना ही सुबह के नाश्ते में दूध और फल दिया गया है.
'दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई'
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर जनार्दन शर्मा का कहना है कि इस बात की जानकारी मुझे नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं इस समस्या की जाएगी दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सासाराम सदर अस्पताल के मैनेजर ईटीवी भारत के रिपोर्टर के सामने ही अस्पताल वार्ड में पहुंचकर जांच किया, तो खाना खिलाने वाले आउटसोर्सिंग कंपनी की सच्चाई सामने आ गयी. इसके बाद अस्पताल मैनेजर ने कहा कि जांच से पता चलता है कि यहां मरीजों को खाना नहीं मिला है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.