रोहतास: वाराणसी के रहने वाले दिलीप श्रीवास्तव की शिप्रा एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें हार्ट अटैक आया और वह बेहोश हो गए. इसकी सूचना सासाराम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को दी. दिलीप को सासाराम सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ट्रेन में बिगड़ी यात्री की तबीयत
आरपीएफ के जवानों ने बीमार यात्री को ट्रेन से उतार कर सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. लेकिन इलाज के दौरान दिलीप श्रीवास्तव की मौत हो गई. मृतक पश्चिम बंगाल के हुगली जिला के नावाग्राम में सिक्योरिटी एजेंसी में काम करते था.
यह भी पढ़ें- पटनाः अपराधियों ने चाकू के बल पर महिला से लूटे गहने
हार्ट अटैक से मौत
सासाराम आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान एक यात्री की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई कर सासाराम सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां यात्री की मौत हो गई.