रोहतासः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इंद्रपुरी के चकन्हा पंचायत की मुखिया पूनम यादव के दिवंगत पति पप्पू यादव की हत्या के बाद परिजनों से मिले. जाप संरक्षक से मिलते ही दिवंगत पप्पू यादव की पत्नी फफक पड़ीं.
सांसद ने एसपी से ली कार्रवाई की जानकारी
पूर्व सांसद ने रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह से फोन पर बात भी की और मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली. जाप संरक्षक से दिवंगत पप्पू यादव की पत्नी ने वारदात के 4 महीने बाद भी न्याय नहीं मिलने की बात कही. पप्पू यादव ने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि यह सरकार आम लोगों की सुरक्षा नहीं कर रही है. इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है.
'अपराधियों को सीधे शूट एंड साइट का होगा आर्डर'
जाप संरक्षक ने सूबे की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में माफिया राज है. दबंगई चलती है जिस कारण आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सूबे के मुखिया को इसकी परवाह तक नहीं है. पप्पू यादव ने कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो अपराधियों को सीधे शूट एंड साइट का आर्डर होगा.
वहीं, उन्होंने मुखिया पति की हत्या की जांच एसआईटी से कराने की भी मांग की और कहा कि इस मामले को लेकर वह बिहार के डीजीपी से मुलाकात करेंगे. अपराधियों पर जल्द कार्रवाई करने का दबाव भी बनाएंगे.
मुख्य आरोपी अभी भी फरार
बता दें कि विगत 4 महीने पूर्व इंद्रपुरी के चकन्हा पंचायत के मुखिया पूनम यादव के पति पप्पू यादव की अपराधियों ने उनके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई. जबकि मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता अभी भी फरार है.