रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इनकी संख्या बढ़कर अब 15 हो गई है. जिसके कारण जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. शहर के कई हिस्सों में संक्रमण के मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही इलाके को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.
संक्रमित मरीज मिलने के बाद इलाका सील
जिला मुख्यालय सासाराम में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला संक्रमित के संपर्क में आने से ही सभी संक्रमित हुए हैं. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. संक्रमित मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. नगर परिषद की ओर से सील किए गए इलाके के सभी घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है. ताकि कोरोना जैसे भयंकर संक्रामण को रोका जा सके.
सासाराम रेड जोन घोषित
सासाराम में जक्की शहीद अड्डा रोड और करपुरवा गांव को कॉन्टिनेंटल जोन में घोषित किया गया. इस इलाके में कोरोनावायरस संक्रमित मरीज की पहचान की गई है. जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. सील किए गए इलाके में पुलिस प्रशासन तैनात है ताकि इस इलाके में कोई भी बाहर से न आ सके. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मरीजों के बाद सासाराम को हॉटस्पॉट माना जा रहा है. इसे रेड जोन घोषित कर दिया गया है.
बेवजह निकलने वालों पर कार्रवाई
बहरहाल लगातार शहर में कोरोना वायरसके बढ़ते संक्रमण से पूरे शहर के लोगों में दहशत है. लोग अपने घरों के अंदर रहने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं पुलिस और प्रशासन रोड पर बिना मतलब के तफरी करने वालों के खिलाफ जमकर कार्रवाई कर रही है.