रोहतास: बिहार के रोहतास में बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई (Big Action On Sand Mafia In Rohtas) की जा रही है. जिले में अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने को लेकर एसपी के निर्देश पर जिला स्तरीय विशेष टीम का गठन किया गया है. विशेष टीम के द्वारा लगातार अवैध खनन एवं परिवहन और ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. स्पेशल टीम ने छापेमारी के दौरान कई इलाकों से कुल 10 बालू लदे वाहनों को जब्त किया है.
पढ़ें-रोहतास में बालू माफियाओं की दबंगई, पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश
10 ट्रक को किया गया जब्त: रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग कर बालू का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा है. इस सूचना का सत्यापन और त्वरित कार्रवाई करते हगुए थानाध्यक्ष, कच्छवा थाना, दरिहट थाना और जिलास्तरीय विशेष टीम को अपने क्षेत्र में अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध संघन छापेमारी करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. छापेमारी के दौरान कच्छवा थाना क्षेत्र से ओवरलोडेड बालू लदा 2 ट्रक और दरिहट थाना क्षेत्र से 8 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.
"पुलिस को सूचना मिली कि खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग कर बालू का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा है. इस सूचना का सत्यापन और त्वरित कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष कच्छवा थाना, दरिहट थाना और जिलास्तरीय विशेष टीम को अपने क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध संघन छापेमारी करने के दिशा-निर्देश दिए गए."-आशीष भारती, एसपी
ओवरलोडिंग के विरुद्ध लगातार अभियान: एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस संबंध में नियमानुसार कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। रोहतास पुलिस के द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा. किसी भी कीमत पर इलाके में बालू के अवैध धंधे को पनपने नहीं दिया जाएगा. बता दें कि जिले में बालू मफियाओं का काफी दबदवा है जिसे ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.
पढ़ें-बालू माफिया को लेकर रोहतास पुलिस सख्त, ओवरलोडेड गाड़ी मिलने पर घाट संचालकों पर होगा FIR