रोहतास: जिले के 7 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है. लिहाजा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जाएगी.
मतगणना की तैयारी में जुटा प्रशासन
जिले में प्रथम चरण के तहत हुए 7 विधानसभा सीटों में मतदान के बाद जिला प्रशासन अब मतगणना की तैयारी में जोरों-शोरों से जुट गया है. जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतों की गणना जिला मुख्यालय सासाराम शहर के तकिया स्थित बाजार समिति में की जाएगी.
मतगणना की तैयारी में जुटे अधिकारी बनाए गए कुल 98 टेबल मतगणना केंद्र में मतों की गिनती के लिए कुल 98 टेबल बनाए गए हैं. यानी 98 टेबल पर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं. इसके साथ ही बैलेट पेपर की गणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच टेबल बनाए गए हैं.
बनाया गया सहायक टेबल
मतगणना हॉल में एक निर्वाचन पदाधिकारी अलावे एक सहायक टेबल बनाया गया है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया की 10 नवंबर को मतगणना होनी है. मतगणना को लेकर प्रशासन बाजार समिति में मतगणना केंद्र में प्रदर्शित होगी. इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग टेबल बनाया गया है.