रोहतास: सासाराम शहर के लोगों को अब जाम से जल्द ही निजात मिलने वाला है. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने वेदा नहर से मुकर गांव तक बाईपास सड़क का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किया. इस दौरान बीजेपी के तमाम विधायक और सासाराम सांसद मौजूद रहे. सासाराम से आरजेडी विधायक डॉक्टर अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए योजना को स्वीकृति देने के लिए बधाई दी. वहीं जेडीयू विधायक ने इसका श्रेय खुद को दिया.
इस काम का श्रेय लेने के लिए आरजेडी विधायक डॉ. अशोक कुमार और करगहर के जेडीयू विधायक वशिष्ठ सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. आरजेडी विधायक ने कहा कि चुनाव में उन्होंने वादा किया था कि जीतने के बाद शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाएंगे. लिहाजा मुख्यमंत्री से शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास सड़क के निर्माण के लिए अनुशंसा की थी. इस अनुशंसा के बाद मुख्यमंत्री ने उनको बातों को मानते हुए शहर में बाईपास बनाने का फैसला.
करगहर विधायक हुए नाराज
वहीं, आरजेडी के विधायक अशोक कुमार के इस दावे पर करगहर से जेडीयू विधायक वशिष्ठ सिंह आग बबूला हो गए. करगहर विधायक ने कहा कि जाम की समस्या को लेकर वो मुख्यमंत्री से कई बार गुहार लगा चुके हैं. जिसके बाद सरकार की तरफ से उन्हें लिखित तौर पर पत्र मिला कि विधायक की अनुशंसा पर बाईपास सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
पटना, बनारस जाना होगा आसान
बता दें कि सासाराम के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए तकरीबन 122 करोड़ की लागत से बायपास सड़क का निर्माण होगा. इसके लिए विभाग ने डीपीआर तैयार कर लिया है. डीपीआर के तहत बेदा नहर से मोकर गांव तक बाईपास सड़क का निर्माण होगा. इससे बनारस और पटना जाने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा.