रोहतास: जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ शहर में जुलूस निकाला. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा के साथ एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर जश्न मनाया. संजय गुप्ता ने कहा कि 1993 से बीजेपी के सक्रिय सदस्य रहा हूं. पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे अच्छे ढंग से निर्वहन करूंगा.
शहर के डेहरी स्थित हनुमान मंदिर में बीजेपी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नए नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता का स्वागत किया. संजय गुप्ता ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर गाजे-बाजे के साथ नगर अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: LJP ने 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली की रद्द
'पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है'
संजय गुप्ता ने कहा कि बीजेपी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. नगर अध्यक्ष के रूप में उसे अच्छे से निर्वहन करूंगा. जल्द ही कार्यकारिणी का गठन करूंगा. 2020 में डेहरी विधानसभा चुनाव में पहले भी ज्यादा से मतों से बीजेपी जीतेगी.