रोहतास: करगहर प्रखंड के बड़हरी ओपी क्षेत्र के मउडिहरा गांव के पास अहले सुबह किसी ने सड़क किनारे झाड़ी में नवजात बच्ची को फेंक दिया. सुबह टहलने निकले लोगों ने बच्ची को रोता देखा तो पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेकर प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया.
बच्ची को झाड़ियों में फेंका
बड़हरी ओपी क्षेत्र के मउडिहरा गांव के पास किसी ने सड़क किनारे झाड़ियों में नवजात बच्ची को फेंक दिया. बच्ची को कपड़े में लपेटकर फेंका गया था. सुबह टहलने निकले लोगों ने बच्ची को देखा तो जानकारी हुई. बच्ची के मिलने की सूचना पर वहां इलाकाई लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को झाड़ियों को झाड़ी से निकालने के बाद प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया.
चाइल्ड लाइन को सौपा
इलाके की महिला ने बताया कि किसी ने बच्ची को झाड़ी में फेंक दिया था. हम लोग सुबह टहलने निकले तो बच्ची को रोते देख जानकारी हुई. जिसके बात पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का इलाज कराने के बाद उसे चाइल्ड लाइन को सौप दिया है.