रोहतास: बिहार के रोहतास जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की टीम ने डेहरी थाना के सामने एक जूते-चप्पल के अधिकृत शोरूम में छापेमारी के दौरान 200 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, इस पूरे मामले से स्थानीय पुलिस को भी टीम से अलग रखा गया है.
यह भी पढ़ें - गया के पूर्व DTO अजय कुमार ठाकुर के आवास पर निगरानी का छापा, करोड़ों के घोटाले का है मामले
एनसीबी के अधिकारियों की मानें तो मामले में दुकानदार को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ जारी है. साथ ही बारीकी से सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि एनसीबी कंट्रोल रूम को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर डेहरी थाना के सामने शोरूम में छापेमारी की गई.
अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 200 ग्राम हीरोइन बरामद किया गया है. साथ ही दुकानदार सहित दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. बरामद हेरोइन कहां से आया है और इस खेप को कहां ले जानी थी. इस पूरे मामले की फिलहाल जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें - भोजपुर में एक करोड़ की हेरोइन बरामद, 4 लोग गिरफ्तार