ETV Bharat / state

रोहतास में 21 साल से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, पुलिस पर हमले समेत कई कांड में था वांछित

रोहतास में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार (Naxali Arrested In Rohtas) हुआ है. एसएसबी और जिला पुलिस ने कुख्यात नक्सली भरदुल यादव को गिरफ्तार किया है. इस पर पुलिस पर हमला करने सहित आधा दर्जन से ज्यादा कांड दर्ज हैं और ये कई सालों से फरार चल रहा था. पुलिस फिलहाल इसको गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 10:54 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल यहां एरिया डोमिनेशन के दौरान कैमूर पहाड़ी स्थित जंगल से कुख्यात नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसबी और जिला पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात नक्सली पर पुलिस पर हमला मामले सहित आधा दर्जन से ज्यादा कांड दर्ज हैं. एसपी के मुताबिक पिछले 21 सालों से फरार एक नक्सली को SSB (Sashastra Seema Bal) के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चुटिया थाना क्षेत्र के बेलदूरिया के जंगल के पास से भरदुल यादव को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- मुंगेर से हार्डकोर नक्सली सुनील मंडल गिरफ्तार, 12 मामलों में पुलिस को थी तलाश

पुलिस पर है हमले का आरोपी : बता दें कि वर्ष 2001 में पुलिस कर्मियों पर हमले का भी ये आरोपी है. इसकी तलाश पुलिस को अलग-अलग नक्सली वारदातों में थी. लेकिन SSB के सहयोग से इसे रघुनाथपुर के इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. यह फिर से इलाके में नक्सली गतिविधि को बढ़ाने में लगा हुआ था. इसी सूचना पर जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे धर दबोचा तथा उससे पूछताछ की जा रही है. रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने बताया कि रोहतास और कैमूर के इलाके में कई नक्सली वारदातों में यह संलिप्त था एवं 21 सालों से फरार चल रहा था.

'नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस व एसएसबी के सहयोग से ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 21 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली भरदुल यादव को चुटिया थाना क्षेत्र के बेलदुरिया जंगल से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है. वर्ष 2001 में नक्सलियों के द्वारा एरिया डोमिनेशन के दौरान पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की गई थी जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ हुआ था, जिसमें एक अज्ञात नक्सली मारा गया था. वहीं एक राइफल बरामद हुआ था. इस संबंध में चुटिया थाना कांड संख्या 34 / 2001 के तहत कांड दर्ज किया गया था. इसी कांड में यह फरार चल रहा था साथ ही मुख्य रूप से नक्सल पार्टी के प्रचार-प्रसार नक्सली संगठन को खड़ा करने एवं संगठित करने में लगा हुआ था.' - आशीष भारती, एसपी, रोहतास

रोहतास: बिहार के रोहतास में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल यहां एरिया डोमिनेशन के दौरान कैमूर पहाड़ी स्थित जंगल से कुख्यात नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसबी और जिला पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात नक्सली पर पुलिस पर हमला मामले सहित आधा दर्जन से ज्यादा कांड दर्ज हैं. एसपी के मुताबिक पिछले 21 सालों से फरार एक नक्सली को SSB (Sashastra Seema Bal) के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चुटिया थाना क्षेत्र के बेलदूरिया के जंगल के पास से भरदुल यादव को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- मुंगेर से हार्डकोर नक्सली सुनील मंडल गिरफ्तार, 12 मामलों में पुलिस को थी तलाश

पुलिस पर है हमले का आरोपी : बता दें कि वर्ष 2001 में पुलिस कर्मियों पर हमले का भी ये आरोपी है. इसकी तलाश पुलिस को अलग-अलग नक्सली वारदातों में थी. लेकिन SSB के सहयोग से इसे रघुनाथपुर के इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. यह फिर से इलाके में नक्सली गतिविधि को बढ़ाने में लगा हुआ था. इसी सूचना पर जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे धर दबोचा तथा उससे पूछताछ की जा रही है. रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने बताया कि रोहतास और कैमूर के इलाके में कई नक्सली वारदातों में यह संलिप्त था एवं 21 सालों से फरार चल रहा था.

'नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस व एसएसबी के सहयोग से ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 21 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली भरदुल यादव को चुटिया थाना क्षेत्र के बेलदुरिया जंगल से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है. वर्ष 2001 में नक्सलियों के द्वारा एरिया डोमिनेशन के दौरान पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की गई थी जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ हुआ था, जिसमें एक अज्ञात नक्सली मारा गया था. वहीं एक राइफल बरामद हुआ था. इस संबंध में चुटिया थाना कांड संख्या 34 / 2001 के तहत कांड दर्ज किया गया था. इसी कांड में यह फरार चल रहा था साथ ही मुख्य रूप से नक्सल पार्टी के प्रचार-प्रसार नक्सली संगठन को खड़ा करने एवं संगठित करने में लगा हुआ था.' - आशीष भारती, एसपी, रोहतास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.