रोहतासः बिहार पंचायत चुनाव कई इलाके में संपन्न हो चुका है. वहीं कई इलाके में पंचायत चुनाव के बाद हिंसा ( Violence After Panchayat Election ) की खबर आ रही है. ऐसा ही एक मामला रोहतास जिले से आ रही है. रोहतास के डेहरी थाना इलाके में दबंगों ने मुखिया समेत 6 लोगों के साथ मारपीट की ( Attack on Newly Elected Mukhiya ) है. मारपीट में नवनिर्वाचित मुखिया छोटी देवी, उनके पति आशुतोष सिंह और कई लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- नीतीश पर RJD विधायक का निजी हमला, कहा- 'नशा करते हैं बिहार के मुख्यमंत्री'
दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और पत्थर चलने की बात कही जा रही है. मुखिया का आरोप है कि पंचायत चुनाव हारने वाले संतोष सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के कुछ परिजन एवं समर्थकों पर बौखलाहट में हमला किया है. वहीं दूसरा पक्ष आरोप से इनकार कर रहा है.
जानकारी के अनुसार, मथुरी पंचायत से छोटी देवी मुखिया चुनी गई हैं. मुखिया चुनने के बाद इलाके में धन्यवाद देने के लिए वह निकली थी. इसी बीच भेड़िया गांव में मारपीट हुई, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं. नवनिर्वाचित मुखिया छोटी देवी ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई उस वक्त गांव में हल्दी कार्यक्रम था.
इन्हें भी पढ़ें-गोपालगंज में चीनी मिल शुरू, 46 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य
चुनाव में जीत के उपरांत अपने समर्थकों को शुभकामनाएं देने के लिए अपने समर्थक के साथ पंचायत में घुम रही थी. रात करीब 9 बजे रात्रि के बाद विपक्षी लोगों ने अचानक हमला कर दिया. मुखिया छोटी देवी ने आगे बताया कि घर पर कुछ लोगों द्वारा गाली गलौच करते हुए हमला कर दिया गया.
वहीं, मुखिया की गोतनी सुमन देवी ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए महिलाओं के अधिकारों पर हमला बताया है. सुमन देवी ने कहा कि एक तरफ सरकार महिलाओं को अधिकार देती है. वहीं समाज में कुछ लोगों को महिलाओं की जीत से नफरत है. उन्होंने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP