ETV Bharat / state

Rohtas News: अस्पताल में आने वाले मरीजों को मिलेगा शुद्ध जल, सांसद ने आरओ प्लांट का किया उद्घाटन

रोहतास के डेहरी के अनुमंडल कार्यालय और अनुमंडलीय अस्पताल में स्वच्छ जल की सप्लाई के लिए आरओ प्लांट लगाया गया है. इस प्लांट का उद्घाटन काराकाट सांसद महाबली सिंह ने किया. इस दौरान सांसद ने हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में सांसद ने किया आरओ प्लांट का उद्घाटन
रोहतास में सांसद ने किया आरओ प्लांट का उद्घाटन
author img

By

Published : May 22, 2023, 10:01 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में काराकाट सांसद महाबली सिंह ने दो आरओ प्लांट का उद्घाटन किया. सांसद ने डेहरी के अनुमंडल कार्यालय तथा अनुमंडलीय अस्पताल में आरओ प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने शुद्ध जल को हाथों से लेकर खुद पिया भी और लोगों को भी पिलाया. इस दौरान उनके साथ डेहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर संजीव कुमार सिन्हा सहित जदयू कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Rohtas Crime News: शौचालय की टंकी से मिला किशोर का शव, परिजनों को हत्या की आशंका


सीएम के सपने को कर रहे साकार : आरओ प्लांट का उद्घाटन के मौके पर काराकाट के सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है कि हर घर व सभी लोगों को शुद्ध तथा शीतल जल मिले. इसी सपने को आगे बढ़ाते हुए वह अपने संसदीय क्षेत्र यह लोगों को आरओ प्लांट की सौगात दी है. उन्होंने बताया कि अनुमंडल कार्यालय में खासकर नौहटा जैसे दूरदराज इलाकों से लोगों का आना जाना होता है.

''अनुमंडल अस्पताल में भी काफी दूरदराज व ग्रामीण इलाकों से लोग आते जाते हैं. जिस कारण उन्हें शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध नहीं हो पाता है. ऐसे में उनका प्रयास था कि उन्हें शुद्ध व शीतल जल मुहैया कराया जा सके. इसी मुहिम के तहत उन्होंने डेहरी के अनुमंडल हस्पताल तथा अनुमंडल कार्यालय में लाखों की लागत से आरो प्लांट उपलब्ध कराया है."- महाबली सिंह सांसद काराकाट

सभी जगहों पर प्लांट लगाने की है योजना: संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंड स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर तक सभी जगहों पर आरो प्लांट लगाने की कार्य योजना है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इस मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता डिहरी, अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डिहरी, अवर निबंधक डिहरी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी डिहरी, सांसद प्रतिनिधि अरुण उपाध्याय, धनंजय सिंह एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

रोहतास: बिहार के रोहतास में काराकाट सांसद महाबली सिंह ने दो आरओ प्लांट का उद्घाटन किया. सांसद ने डेहरी के अनुमंडल कार्यालय तथा अनुमंडलीय अस्पताल में आरओ प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने शुद्ध जल को हाथों से लेकर खुद पिया भी और लोगों को भी पिलाया. इस दौरान उनके साथ डेहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर संजीव कुमार सिन्हा सहित जदयू कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Rohtas Crime News: शौचालय की टंकी से मिला किशोर का शव, परिजनों को हत्या की आशंका


सीएम के सपने को कर रहे साकार : आरओ प्लांट का उद्घाटन के मौके पर काराकाट के सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है कि हर घर व सभी लोगों को शुद्ध तथा शीतल जल मिले. इसी सपने को आगे बढ़ाते हुए वह अपने संसदीय क्षेत्र यह लोगों को आरओ प्लांट की सौगात दी है. उन्होंने बताया कि अनुमंडल कार्यालय में खासकर नौहटा जैसे दूरदराज इलाकों से लोगों का आना जाना होता है.

''अनुमंडल अस्पताल में भी काफी दूरदराज व ग्रामीण इलाकों से लोग आते जाते हैं. जिस कारण उन्हें शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध नहीं हो पाता है. ऐसे में उनका प्रयास था कि उन्हें शुद्ध व शीतल जल मुहैया कराया जा सके. इसी मुहिम के तहत उन्होंने डेहरी के अनुमंडल हस्पताल तथा अनुमंडल कार्यालय में लाखों की लागत से आरो प्लांट उपलब्ध कराया है."- महाबली सिंह सांसद काराकाट

सभी जगहों पर प्लांट लगाने की है योजना: संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंड स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर तक सभी जगहों पर आरो प्लांट लगाने की कार्य योजना है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इस मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता डिहरी, अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डिहरी, अवर निबंधक डिहरी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी डिहरी, सांसद प्रतिनिधि अरुण उपाध्याय, धनंजय सिंह एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.