रोहतास: जिले में जाम की समस्या कोई नई बात नहीं है. जिला मुख्यालय सासाराम में आए दिन लगने वाले जाम में यहां आम तो आम, वीआईपी भी अक्सर फंस जाते हैं और प्रशासन को कोसते नजर आते हैं. ऐसा ही नजारा आज तब देखने को मिला, जब दिनारा के आरजेडी विधायक भी जाम में फंस गए और प्रशासन को कोसते हुए पैदल ही चलने लगे.
सासाराम के 'सिविल कोर्ट से लेकर धर्मशाला मोड़' तक सड़क का एक लेन पूरी तरह से ठप रहा. आलम यह है कि क्या आम और क्या खास? सभी जाम में फंसे रहे. दिनारा के राजद विधायक विजय कुमार मंडल को भी जाम में फंसे हुए थे. घंटों जाम में फंसे रहने के बाद विधायक पैदल ही सड़क पर निकल गए. आराजेडी विधायक ने बताया कि समय पर पार्टी के बैठक में पहुंचना है और जाम के कारण गाड़ियां आगे नहीं बढ़ रही हैं. ऐसे में गाड़ी को छोड़कर पैदल ही निकलना मुनासिब समझा.
ये भी पढ़ें: जलजमाव की समस्या झेल रहे लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा, मिला समाधान का आश्वासन
गौरतलब है कि जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने ज्वाइन करने के कुछ दिन बाद ही अधिकारियों के साथ जाम की समस्या को लेकर बैठक किया था. वहीं, अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि जल्द से जल्द जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाई जाए. लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश का भी अधिकारियों पर असर पड़ता नहीं दिखा. आज भी जाम की समस्या से लोग हलकान हो रहे हैं.