ETV Bharat / state

रोहतास में जन्मदिन की मिठाई खाकर बेहोश हो गए चौकीदार, फिर बालू लदे 2 ट्रैक्टर लेकर भागे बदमाश - feeding intoxicants to Chowkidar

8 मार्च को बिक्रमगंज के अंचलाधिकारी ने बालू से लदे जिन दो ट्रकों को जब्त किया था, बिस्कोमान परिसर में रखे उस ट्रक को लेकर बदमाश फरार ((Miscreants Absconded With Two Truck Laden With Sand) हो गए हैं. वह भी मिठाई में मिला नशीला पदार्थ खिलाकर. जैसे ही प्रशासन को बालू लदे ट्रक के गायब होने की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया.

शीली पदार्थ खिलाकर बालू लदे दो ट्रैक्टर लेकर बदमाश फरार
शीली पदार्थ खिलाकर बालू लदे दो ट्रैक्टर लेकर बदमाश फरार
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 8:20 PM IST

सासाराम: बिहार के रोहतास में चौकीदारों को नशीली पदार्थ खिलाकर बालू लदे दो ट्रक लेकर बदमाश फरार (Miscreants Absconded With Two Truck Laden With Sand) हो गए. बताया जाता है कि कुछ लोगों ने यह कहकर परिसर में प्रवेश किया था कि उसके घर में बेटे का जन्म हुआ है. जिसकी खुशी में सभी के लिए मिठाई लेकर आए हैं. इस घटना के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. 8 मार्च को इन ट्रकों को जब्त करने के बाद बिक्रमगंज के बिस्कोमान परिसर में रखा गया था.

ये भी पढ़ें: रोहतास में पुलिस कस्टडी से कैदी फरार, Police ने खदेड़ कर किया गिरफ्तार

चौकीदारों को खिलाया नशीली पदार्थ: बिक्रमगंज के बिस्कोमान परिसर में जब्त किए गए ट्रैक्टर रखे हुए थे. अचानक कुछ लोगों ने यह कहकर परिसर में प्रवेश किया था कि उसके घर में बेटे का जन्म हुआ है. वहां मौजूद चौकीदारों को खाने के लिए मिठाई दी गई. मिठाई खाने के बाद ट्रकों की रखवाली कर रहे 5 गार्ड बेहोश हो गए और बेहोशी का फायदा उठाकर परिसर से जप्त दो बालू लदे ट्रकों को लेकर फरार हो गया.

होश आया तो ट्रक गायब: बाद में चौकीदारों को जब होश आया और उनकी तंद्रा टूटी तो परिसर से दो ट्रक को गायब पाया. साथ ही मेन गेट का ताला भी खुला हुआ मिला. परिसर से बालू लगे दो ट्रक गायब होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और खोजबीन शुरू कर दी है. ट्रकों की रक्षा के लिए लगाए गए चौकीदार धनजी कुमार बताते हैं कि मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर उन लोगों को बेहोश कर दिया गया.

8 मार्च को सीओ ने किया था जब्त: बता दें कि बीते 8 मार्च को बिक्रमगंज के अंचलाधिकारी ने बालू लदे दो ओवरलोडेड ट्रक को जब्त कर बिक्रमगंज पुलिस को सौंपी थी. बिक्रमगंज की पुलिस ने दोनों ट्रक को बिस्कोमान परिसर में खड़ा कर दिया और थाने के तीन चौकीदारों को लगा दिया लेकिन मिठाई में नशीली वस्तु मिलाकर चौकीदारों को बेहोश कर दो ट्रक को लेकर अपराधी भाग निकले.

पढ़ें- रोहतास में अवैध बालू खनन कांड का अभियुक्त संतोष पांडेय गिरफ्तार, दो साल से चल रहा था फरार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सासाराम: बिहार के रोहतास में चौकीदारों को नशीली पदार्थ खिलाकर बालू लदे दो ट्रक लेकर बदमाश फरार (Miscreants Absconded With Two Truck Laden With Sand) हो गए. बताया जाता है कि कुछ लोगों ने यह कहकर परिसर में प्रवेश किया था कि उसके घर में बेटे का जन्म हुआ है. जिसकी खुशी में सभी के लिए मिठाई लेकर आए हैं. इस घटना के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. 8 मार्च को इन ट्रकों को जब्त करने के बाद बिक्रमगंज के बिस्कोमान परिसर में रखा गया था.

ये भी पढ़ें: रोहतास में पुलिस कस्टडी से कैदी फरार, Police ने खदेड़ कर किया गिरफ्तार

चौकीदारों को खिलाया नशीली पदार्थ: बिक्रमगंज के बिस्कोमान परिसर में जब्त किए गए ट्रैक्टर रखे हुए थे. अचानक कुछ लोगों ने यह कहकर परिसर में प्रवेश किया था कि उसके घर में बेटे का जन्म हुआ है. वहां मौजूद चौकीदारों को खाने के लिए मिठाई दी गई. मिठाई खाने के बाद ट्रकों की रखवाली कर रहे 5 गार्ड बेहोश हो गए और बेहोशी का फायदा उठाकर परिसर से जप्त दो बालू लदे ट्रकों को लेकर फरार हो गया.

होश आया तो ट्रक गायब: बाद में चौकीदारों को जब होश आया और उनकी तंद्रा टूटी तो परिसर से दो ट्रक को गायब पाया. साथ ही मेन गेट का ताला भी खुला हुआ मिला. परिसर से बालू लगे दो ट्रक गायब होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और खोजबीन शुरू कर दी है. ट्रकों की रक्षा के लिए लगाए गए चौकीदार धनजी कुमार बताते हैं कि मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर उन लोगों को बेहोश कर दिया गया.

8 मार्च को सीओ ने किया था जब्त: बता दें कि बीते 8 मार्च को बिक्रमगंज के अंचलाधिकारी ने बालू लदे दो ओवरलोडेड ट्रक को जब्त कर बिक्रमगंज पुलिस को सौंपी थी. बिक्रमगंज की पुलिस ने दोनों ट्रक को बिस्कोमान परिसर में खड़ा कर दिया और थाने के तीन चौकीदारों को लगा दिया लेकिन मिठाई में नशीली वस्तु मिलाकर चौकीदारों को बेहोश कर दो ट्रक को लेकर अपराधी भाग निकले.

पढ़ें- रोहतास में अवैध बालू खनन कांड का अभियुक्त संतोष पांडेय गिरफ्तार, दो साल से चल रहा था फरार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.