रोहतास: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 149 वीं जयंती समारोह के मौके पर डेहरी के बस स्टैंड स्थित पटेल स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के रास्ते पर चलने के लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए ताकि बिहार का विकास हो और देश की तरक्की हो.
जनता से मंत्री श्रवण कुमार की बड़ी अपील: इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. साथ ही उन्होंने लौह पुरूष सरदार पटेल को नमन करते हुए कहा कि वे एक व्यक्ति नहीं थे. एक विचारधारा का नाम सरदार पटेल है. सरदार पटेल ने किसानों के लिए मजदूरों के लिए सबके लिए काम किया और आज अगर देश के अंदर कहीं संकट पैदा होता है या देश पर कोई संकट आता है तो उस समय लोग उन्हें याद करते हैं. ऐसे में तो सरदार पटेल के रास्ते पर चल कर ही इस देश की तरक्की हो सकती है, इस देश का विकास हो सकता है.
"बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार पटेल के रास्ते पर चलकर इस राज्य को आगे बढ़ाने का काम किया है. राज्य को आगे ले जाने में जो काम सरदार पटेल चाहते थे, वही काम नीतीश कुमार ने किसानों के लिए किया है."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार
'चावल के मामले में चीन को पीछे छोड़ा': उन्होंने कहा कि देश का पहला राज्य बिहार है जहां कृषि रोड मैप लागू करके किसानों के हित में काम किया. आज बिहार में चौथा कृषि रोड मैप का काम चल रहा है. किसान हमारे आज आगे बढ़ रहे हैं. उनकी तरक्की हो रही है और हमारे किसानों ने चावल के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. नालंदा के किसानों ने चावल का उत्पादन कर चीन को भी पीछे छोड़ दिया है.
उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरदार पटेल के किसान नीति के तहत काम कर रहे है. उन्होंने कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. बता दें कि इस मौके पर जदयू नेता डॉ निर्मल कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अजय कुमार ,राजद नेता विनय चंचल, नेत्री उषा पटेल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.