रोहतास: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान रविवार को देर शाम बिहार के सासाराम पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिजन के परिवार से मुलाकात की. मंत्री ने परिजनों से मिल कर उन्हें ढाढस बंधाया और कहा कि जो भी उचित मदद होगी वह करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदना है. इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार के साथ है. प्रावधान व नियम के मुताबिक हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी. आर्थिक मदद से लेकर सरकारी मदद तक मुहैया कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें : Rohtas Accident: इंटर की परीक्षा का मूल्यांकन कर लौट रही शिक्षिका की हादसे में मौत, शिक्षक घायल
यूपी के सुल्तानपुर एक्सप्रेस वे हादसे में छह लोगों की मौत : दअरसल विगत 12 मार्च को सासाराम के एक ही परिवार के 6 लोगों की उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी. जिस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. मृतक बबलू अंसारी के परिवार के 6 लोग सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश में काल के गाल में समा गए थे.
दिल्ली से आ रहे थे परिजन: इस हादसे में 4 साल के पुत्र की दिल्ली में कैंसर से हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार बच्चे के शव को लेकर सड़क मार्ग से सासाराम आ रहे थे. तभी एक डंपर की चपेट में आने से कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी.सड़क हादसे में में 3 महिलाएं भी शामिल थी.
"पीड़ित परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदना है. इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार के साथ है. प्रावधान व नियम के मुताबिक हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी. आर्थिक मदद से लेकर सरकारी मदद तक मुहैया कराई जाएगी." -जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री