रोहतास: जिले के क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासियों ने पानी की समस्या को लेकर खूब हंगामा किया. मामला सूर्यपुरा प्रखंड के राज राजेश्वरी मॉडल उच्च विद्यालय में बने प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर का है. प्रवासियों के शोरगुल के कारण स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.
जानकारी के मुताबिक सूर्यपुरा प्रखंड में कई राज्यों से वापस लौटे करीब 60 से अधिक लोग रह रहे हैं. सेंटर में फैली अव्यवस्था को लेकर उन्होंने देर तक हंगामा किया. लेकिन, कोई अधिकारी नहीं पहुंचे. हंगामा कर रहे मजदूरों की मानें तो आंधी-पानी के कारण देर रात से ही बिजली गायब है. अगर मच्छरों को किसी तरह झेल भी लिया जाए तो लाइट नहीं होने के कारण उन्हें अंधेरे में शौच के लिए जाना पड़ रहा है.
खाने पर भी लोगों ने उठाए सवाल
शिविर में रह रहे लोगों ने नास्ता-खाना पर भी सवाल उठाया है. घंटों बाद हंगामे की खबर सुनकर आवास सहायक जयप्रकाश पहुंचे. उन्होंने उच्च विद्यालय के पुराने भवन में शौच की व्यवस्था की तब जाकर मामला शांत हुआ. शिविर में रह रही महिला मजदूरों ने स्थानीय प्रशासन की लापरवाही पर गुस्सा जताया. वहीं, सूर्यपुरा बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि आंधी-पानी के कारण थोड़ी परेशानी हुई है. जरनेटर के अलावा अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.