रोहतास: पटना के मिलर स्कूल में 26 नवंबर से रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा आमरण अनशन पर बैठेंगे. इसी को लेकर जिला मुख्यालय सासाराम में रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठक की गई. इस बैठक में रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक भी शामिल रहे.
'सरकार कर रही कुशवाहा के कार्यों को प्रभावित'
राष्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जब उपेंद्र कुशवाहा मानव संसाधन राज्य मंत्री थे, तो शिक्षा के विकास के लिए उन्होंने बहुत काम किया था. उनके मंत्री पद से हटते ही बिहार सरकार ने उनके कार्यों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है.
कई मुद्दों को लेकर अनशन
प्रवक्ता ने कहा कि नवादा और औरंगाबाद में केंद्रीय विद्यालय खोलने में रुकावट पैदा की जा रही है. इसके अलावा शिक्षा में सुधार के लिए चलाए जा रहे अभियान को कमजोर किया जा रहा है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर उपेंद्र कुशवाहा 26 नवंबर से पटना के मिलर स्कूल में आमरण अनशन करेंगे और नीतीश कुमार की पोल खोलेंगे.
यह भी देखें- उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश पर तंज- अजूबा मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार