रोहतास : बिहार के रोहतास में राजस्थान से आ रही एक चलती बस में आग लगने से अफरा तफरी मच गई ऐसे में किसी तरह आनन फ़ानन में यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई. घटना सासाराम के मुफस्सिल थाना के वेदा के समीप की है.
रोहतास में चलती बस में लगी आग : घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि एक यात्री बस में अचानक आग लग गई. लेकिन आग लगने से कोई यात्री हताहत नहीं हुए. समय से सभी यात्री बस से नीचे उतर गए. बताया जाता है कि बस राजस्थान से कोचस के लिए आ रही थी. इसी दौरान वेदा के पास अचानक शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई.
राजस्थान से बस आ रही थी रोहतास : इधर आग लगने की जानकारी जैसे ही चालक को लगी तो उसने गाड़ी को रोक दिया. इसके बाद सभी यात्री धीरे-धीरे नीचे उतर गए और स्थानीय लोगों के प्रयास से फिर आग पर काबू भी पाया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग : बस के चालक ने बताया कि राजस्थान से बस लेकर कोचस के लिए आ रही थी. इसी दौरान सासाराम के वेदा के समीप बस में शार्ट सर्किट से आग लग गई हालांकि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. उसने बताया कि इसमें सिर्फ कुछ यात्रियों के समान जले हैं.
''घटना में बस अंदर से पूरी तरह जल गयी. शिवम ट्रैवल्स की बस राजस्थान से रोहतास के कोचस के लिए चली थी. इसी क्रम में जब वह बेदा गांव के पास पहुंची तो अचानक शार्ट सर्किट उसमें आग लग गई. आग लगते ही अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया.''- दीपक, ड्राइवर
ये भी पढ़ें-