ETV Bharat / state

LIVE VIDEO: 'आज जेल होई... काल्ह बेल होई...', कार की बोनट पर पिस्टल रख खुलेआम घूमता रहा शख्स - bihar crime news

'आज जेल होई... काल्ह बेल होई... परसो से ऊहे खेल होई' यही वाला भोजपुरी गाना बज रहा है... कार की बोनट पर पिस्टल रखकर दो शख्स खुलेआम घूम रहे हैं. 3 मिनट 04 सेकेंड के इस वीडियो में एक जगह पुलिस वाला दिखता भी है, लेकिन वो भी रोकता नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

pistol
pistol
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 11:46 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास (Rohtas ) जिले में तेजी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( Video Viral ) हो रहा है. वायरल वीडियो में दो शख्स कार की बोनट पर पिस्टल रखकर अति संवेदनशील इलाकों में खुलेआम घूम रहे हैं. कार की बोनट पर पिस्टल रखकर भोजपुरी गाना बजाते हुए गाड़ी चलाने का यह वीडियो डेहरी ऑन सोन ( Dehri On Sone ) का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो में दो शख्स कार में बैठे हैं. एक गाड़ी चला रहा है, जबकि दूसरा पिस्टल को कार की बोनट पर रखकर वीडियो बना रहा है. वीडियो को देखने से लग रहा है कि यह इलाका डेहरी के डीआईजी, एसपी ऑफिस जाने वाली रोड का है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- रोहतास में हैवानियत की हद: पति गया बाहर तो घर में घुस आया पड़ोसी, फिर रातभर...

शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी एवं डेहरी प्रखंड कार्यालय, सिंचाई विभाग के कार्यालय, बीएमपी-2 के आसपास के इलाकों में दो शख्स अपनी कार के बोनेट पर पिस्टल लेकर घूमते दिख रहे हैं. इस वीडियो को उज्जवल कुमार मिश्रा के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया गया है.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

रोहतास: बिहार के रोहतास (Rohtas ) जिले में तेजी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( Video Viral ) हो रहा है. वायरल वीडियो में दो शख्स कार की बोनट पर पिस्टल रखकर अति संवेदनशील इलाकों में खुलेआम घूम रहे हैं. कार की बोनट पर पिस्टल रखकर भोजपुरी गाना बजाते हुए गाड़ी चलाने का यह वीडियो डेहरी ऑन सोन ( Dehri On Sone ) का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो में दो शख्स कार में बैठे हैं. एक गाड़ी चला रहा है, जबकि दूसरा पिस्टल को कार की बोनट पर रखकर वीडियो बना रहा है. वीडियो को देखने से लग रहा है कि यह इलाका डेहरी के डीआईजी, एसपी ऑफिस जाने वाली रोड का है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- रोहतास में हैवानियत की हद: पति गया बाहर तो घर में घुस आया पड़ोसी, फिर रातभर...

शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी एवं डेहरी प्रखंड कार्यालय, सिंचाई विभाग के कार्यालय, बीएमपी-2 के आसपास के इलाकों में दो शख्स अपनी कार के बोनेट पर पिस्टल लेकर घूमते दिख रहे हैं. इस वीडियो को उज्जवल कुमार मिश्रा के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया गया है.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.