रोहतासः बिहार के रोहतास में आपराधिक घटनाएं (Crime In Rohtas) थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन हत्या लूट और रंगदारी की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र (Chenari Police Station) का है. जहां एक शख्स की हत्या कर उसके शव को नाले में फेंक दिया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ेंः Crime In Khagaria : ई रिक्शा पर दनादन फायरिंग कर अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली
जानकारी के मुताबिक चेनारी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंक दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. आज सुबह अचानक लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति का शव नाले में पड़ा हुआ है. पहले तो लोगों ने उसे पहचानने की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. शव मिलने की सूचना पर चेनारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में बच्चों के विवाद को लेकर हुए मारपीट में बुझ गया घर का इकलौता चिराग
अज्ञात शव को देखने के लिए मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी. शव के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं. जिससे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. चेनारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है जांच की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP