सासारामः पंडित दीनदयाल रेलखंड के पहलेजा स्टेशन पर एक युवक गेटमैन की नौकरी के लिए ज्वाइन करने पहुंचा. हालांकि व्यक्ति के पास फर्जी ज्वाइनिंग लेटर होने के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शख्स के पास से डीआरएम का साइन किया हुआ फर्जी लेटर भी बरामद हुआ.
बता दें कि पहलेजा रेलवे स्टेशन पर गेटमैन की नौकरी ज्वाइन करने आए एक शक्स की जॉइनिंग लेटर की जांच की जाने लगी तब मामले का खुलासा हुआ. गिरफ्तार व्यक्ति कमल किशोर दास भागलपुर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ रेल पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.
फर्जी हस्ताक्षर किया हुआ लेटर
स्टेशन मास्टर मनोज रजक ने बताया कि आरोपी शख्स धनबाद डीआरएम का हस्ताक्षर किया हुआ फर्जी ज्वाइन लेटर लेकर आया था. इसी क्रम में जब शक के आधार पर जांच की जाने लगी तो मामला सच पाया गया. आरोपी को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है.
जॉइनिंग लेटर को जांच के लिए सौंपा गया
इस जॉइनिंग लेटर पर ग्रुप डी गेटमैन का पद अंकित है. जिस पर पे स्केल 5200 रुपए भी लिखा हुआ है. जॉइनिंग का आदेश पत्र 15 अप्रैल को जारी किया गया था. पत्र पर आवश्यक कार्रवाई के लिए सीपीओ ऑफिस ओएस पर बिल एस एम धनबाद और हाजीपुर के सेक्रेटरी को कॉपी सौंपी गयी है.