ETV Bharat / state

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर के साथ नौकरी करने पहुंचा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार शख्स के पास से डीआरएम का साइन किया हुआ फर्जी लेटर भी बरामद हुआ.

फर्जी लेटर के साथ शक्स गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 3:19 PM IST

सासारामः पंडित दीनदयाल रेलखंड के पहलेजा स्टेशन पर एक युवक गेटमैन की नौकरी के लिए ज्वाइन करने पहुंचा. हालांकि व्यक्ति के पास फर्जी ज्वाइनिंग लेटर होने के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शख्स के पास से डीआरएम का साइन किया हुआ फर्जी लेटर भी बरामद हुआ.

बता दें कि पहलेजा रेलवे स्टेशन पर गेटमैन की नौकरी ज्वाइन करने आए एक शक्स की जॉइनिंग लेटर की जांच की जाने लगी तब मामले का खुलासा हुआ. गिरफ्तार व्यक्ति कमल किशोर दास भागलपुर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ रेल पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.

फर्जी लेटर के साथ शक्स गिरफ्तार

फर्जी हस्ताक्षर किया हुआ लेटर
स्टेशन मास्टर मनोज रजक ने बताया कि आरोपी शख्स धनबाद डीआरएम का हस्ताक्षर किया हुआ फर्जी ज्वाइन लेटर लेकर आया था. इसी क्रम में जब शक के आधार पर जांच की जाने लगी तो मामला सच पाया गया. आरोपी को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है.

जॉइनिंग लेटर को जांच के लिए सौंपा गया
इस जॉइनिंग लेटर पर ग्रुप डी गेटमैन का पद अंकित है. जिस पर पे स्केल 5200 रुपए भी लिखा हुआ है. जॉइनिंग का आदेश पत्र 15 अप्रैल को जारी किया गया था. पत्र पर आवश्यक कार्रवाई के लिए सीपीओ ऑफिस ओएस पर बिल एस एम धनबाद और हाजीपुर के सेक्रेटरी को कॉपी सौंपी गयी है.

सासारामः पंडित दीनदयाल रेलखंड के पहलेजा स्टेशन पर एक युवक गेटमैन की नौकरी के लिए ज्वाइन करने पहुंचा. हालांकि व्यक्ति के पास फर्जी ज्वाइनिंग लेटर होने के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शख्स के पास से डीआरएम का साइन किया हुआ फर्जी लेटर भी बरामद हुआ.

बता दें कि पहलेजा रेलवे स्टेशन पर गेटमैन की नौकरी ज्वाइन करने आए एक शक्स की जॉइनिंग लेटर की जांच की जाने लगी तब मामले का खुलासा हुआ. गिरफ्तार व्यक्ति कमल किशोर दास भागलपुर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ रेल पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.

फर्जी लेटर के साथ शक्स गिरफ्तार

फर्जी हस्ताक्षर किया हुआ लेटर
स्टेशन मास्टर मनोज रजक ने बताया कि आरोपी शख्स धनबाद डीआरएम का हस्ताक्षर किया हुआ फर्जी ज्वाइन लेटर लेकर आया था. इसी क्रम में जब शक के आधार पर जांच की जाने लगी तो मामला सच पाया गया. आरोपी को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है.

जॉइनिंग लेटर को जांच के लिए सौंपा गया
इस जॉइनिंग लेटर पर ग्रुप डी गेटमैन का पद अंकित है. जिस पर पे स्केल 5200 रुपए भी लिखा हुआ है. जॉइनिंग का आदेश पत्र 15 अप्रैल को जारी किया गया था. पत्र पर आवश्यक कार्रवाई के लिए सीपीओ ऑफिस ओएस पर बिल एस एम धनबाद और हाजीपुर के सेक्रेटरी को कॉपी सौंपी गयी है.

Intro:डेस्क बिहार
रिपोर्ट -रवि कुमार /सासाराम
स्लग -अरेस्ट

आज पंडित दीनदयाल रेलखंड के पहले जाए स्टेशन के पास स्थित गेटमैन की नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे एक फर्जी रेलकर्मी को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार शख्स के पास से डीआरएम का साइन किया हुआ फर्जी लेटर भी बरामद हुआ है



Body:दरअसल पहलेजा रेलवे स्टेशन पर गेटमैन की नौकरी ज्वाइन करने आए एक शख्स की जब जॉइनिंग लेटर की जांच की जाने लगी तब मामले का खुलासा हुआ गिरफ्तार व्यक्ति कमल किशोर दास भागलपुर के रहने वाला है आरोपी के खिलाफ रेल पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया
स्टेशन मास्टर मनोज रजक ने बताया कि आरोपी सक्स धनबाद डीआरएम का हस्ताक्षर किया हुआ फर्जी ज्वाइन लेटर लेकर आया था इसी क्रम में जब शक के आधार पर जांच की जाने लगी तो मामला सच पाया गया आरोपी को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है जॉइनिंग लेटर पर ग्रुप डी गेटमैन का पद अंकित है जिस पर पे स्केल 52 सो रुपए भी लिखा हुआ है जॉइनिंग का आदेश पत्र 15 अप्रैल को जारी किया गया है पत्र पर आवश्यक कार्रवाई के लिए सीपीओ ऑफिस ओएस पे बिल एस एम धनबाद और हाजीपुर के सेक्रेटरी को उसकी कॉपी प्रेषित है

बाईट - मनोज रजक (स्टेशन मास्टर)




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.