रोहतास: जिले के ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन पर हुए हादसे में एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था. तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना डेहरी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन के पश्चिमी छोर की है.
बनारस से लौट रहे था मृतक
हादसे के बारे में बताया जाता है कि औरंगाबाद के रहने वाला ओम भुईयां बनारस से ट्रेन से लौट रहा था. तभी रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: पटना : 4 करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार
पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
हादसे की सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.