रोहतास: जिले से काराकाट लोकसभा क्षेत्र के जेडीयू सांसद महाबली सिंह (MP Raised Issue Of Rohtas In Lok Sabha) ने लोकसभा में प्रस्तावित डालमियानगर रेल वैगन कारखाने को जल्द से जल्द शुरू कराने को लेकर आवाज बुलंद की. काराकाट सांसद महाबली सिंह ने सदन में अपने संबोधन में कहा कि, 'सदन लोकतंत्र का पवित्र मंदिर है, उसमें मंत्रियों द्वारा आश्वासन देकर कार्य पूरा नहीं किया जाना बेहद चिंतनीय है.'
यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों की वापसी पर खुलकर बोले JDU सांसद, कहा- किसानों के हित में थे कानून, पर..
महाबली सिंह ने कहा कि, ' रेल मंत्री ने कहा था कि 10 से 12 वर्षों में 2022 तक हर हाल में इसे पूरा कर लिया जाएगा. लेकिन आज तक इसे पूरा नहीं किया जा सका और ना ही कारखाना खुल सका. ऐसे में इलाके के लोग निराश और हताश हैं.'
इसे भी पढ़ें- बिहार में और बढ़ेंगे बिजली के दाम, नए साल में लग सकता है 'करंट'
"रेल मंत्री के आश्वासन के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल था. सदन में आश्वासन मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों के द्वारा ढोल नगाड़े के साथ मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया गया था. लेकिन यह खुशी जनता की धरी की धरी रह गई."- महाबली सिंह, जेडीयू सांसद
इसे भी पढ़ें- 'जब सताने लगा सत्ता का डर, तब PM मोदी ने कृषि कानून ले लिया वापस'
जदयू सांसद महाबली सिंह ने डालमियानगर स्थित रेल कारखाना को शुरू (Demand To Open Rohtas Rail Factory) कराने की जोरदार मांग की ताकि, इलाके के लोगों को कारखाना खुलने का लाभ मिल सके.
बता दें कि डालमियानगर रेल वैगन कारखाना 37 सालों से बंद पड़ा है. एक समय था जब इस इलाके को 'बिहार का पेरिस' कहा जाता था. लेकिन, बीते 37 साल पहले विभिन्न राजनीतिक कारणों से डालमियानगर का उद्योग समूह को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद हजारों श्रमिक बेरोजगार हो गए. स्थिति यह हुई कि इस इलाके से भारी संख्या में लोग पलायन कर गए.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP