रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. यहां खुलेआम अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुआं गांव का है. जहां एक किसान से गन पॉइंट पर अपराधियों ने पचास हजार की रकम लूट (Loot Of fifty Thousands In Rohtas) ली. वही विरोध करने पर किसान को मारपीट कर सड़क किनारे फेंक दिया. घायल किसान को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में फ्लिपकार्ट ऑफिस में 5 लाख की लूट, हथियार के बल पर मचाया उत्पात
किसान से 50 हजार लूटे अपराधी: मिली जानकारी के अनुसार सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil police station of Sasaram) के धुआं गांव में एक किसान के साथ मारपीट कर उससे 50 हजार लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल पट्टे पर खेत लेने के लिए किसान लल्लू सिंह 50 हजार रुपये लेकर अपने एक सहयोगी के साथ पैदल जा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही दो युवक पुरानी रंजिश बताते हुए मारपीट करने लगे और लल्लू सिंह से 50 हजार रुपये भी छीन ली.
गांव के ही दो युवकों पर लगा है आरोप: बता दें कि मारपीट तथा लूटपाट का आरोप गांव के ही दो युवकों पर लगा है. बताया जाता है कि इस संबंध में मुफस्सिल थाना की पुलिस को सूचना दी गई है और घायल लल्लू सिंह को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पत्नी ने गांव के ही दो युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. किसान घटना जिला मुख्यालय सासाराम के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है.
"मेरे पति पर बंदूक सटा कर 50 हजार रुपया छीन लिया गया है. लूटने वाला और मारपीट करने वाला गांव के ही दो युवक हैं." :- सुमित्रा देवी, घायल की पत्नी
यह भी पढ़ें: हाजीपुर में अंधाधुंध फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोली