रोहतास : बिहार के रोहतास में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम यह है कि बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के नोखा इलाके का है. जहां बेखौफ हथियार के लैस अपराधियों ने एक व्यवसायी से एक लाख 78 हजार की लूट (Loot In Rohtas) की. घटना नोखा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में स्थित लक्ष्मण जी राइस मिल के पास की है. राजपुर थाना क्षेत्र के दयाल गंज गांव के रहने वाले व्यवसायी निवासी सुनील कुमार के साथ लूट हुई है.
ये भी पढ़ें - Rohtas Crime News : पेट्रोल पम्प कर्मी से 15 लाख की लूट
फायरिंग करते हुए घटना को दिया अंजाम : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आरसीएम का व्यवसाई अपने पैसे को लेकर गाड़ी की डिक्की में रख कर आ रहे थे. इसी दौरान एक उजले रंग की बाइक पर सवार बदमाशों के द्वारा उन्हें ओवरटेक किया गया और व्यवसायी को पैर मार कर गिराने का प्रयास किया गया. जिसके बाद बाइक लुटेरे व्यवसायी से उलझ गए. अगल बगल के लोग समझ पाते तब तक लुटेरों ने हथियार निकाल कर के फायर कर दिया. जिसके बाद व्यवसायी ने बाइक छोड़ दिया और उपस्थित राहगीर गोली चलने के रुक गए. इसके बाद लुटेरे आराम से लूट कर सासाराम की तरफ भाग निकले.
''रणजीत सिंह पेट्रोल पंप के बगल में आरसीएम का बिल पेमेंट किया. वहां से निकल कर जा रहे थे कि महज 100 गज की दूरी पर हथियार के बल पर बाइक में रखे गए रुपए और बाइक तथा मोबाइल लूट ली गयी. मेरे विरोध करने पर उनलोगों ने फायर किया. गोली से बाल-बाल बचे. गोली चलने के बाद विरोध करना छोड़ दिए और लुटेरे बाइक एवं उसमें रखे रुपये-मोबाइल लेकर भाग निकले.''- सुनील कुमार, पीड़ित व्यवसायी
थाने में नहीं दिया गया आवेदन : इधर, स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना नोखा थाने को दी गयी. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. थाने के एसआई विजय बैठा ने बताया कि पीड़ित की तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते हैं कार्रवाई की जाएगी.