ETV Bharat / state

रोहतास: लूटपाट के बाद महिला की गोली मारकर हत्या

मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय सुनीता देवी के रूप में हुई. बताया गया है कि वह अपने घर में सो रही थी. इस दौरान देर रात करीब एक बजे कुछ अपराधी उसके घर में घुसे और लूटपाट करने लगे.

rohtas
rohtas
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 12:00 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 12:14 PM IST

रोहतास: जिले में अपराध का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के गिरधारिया गांव का है, जहां अपराधियों ने देर रात एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ लूटपाट किया. उसके बाद उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

क्या है पूरा मामला?
मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय सुनीता देवी के रूप में हुई. बताया जाता है कि वह अपने घर में सो रही थी. इस दौरान देर रात करीब एक बजे कुछ अपराधी उसके घर में घुसे और लूटपाट करने लगे. लिहाजा सुनीता देवी ने उनमें से कई लोगों को पहचान लिया, जिसके बाद अपराधियों ने अपनी पहचान उजागर होते देख उसे घर के अंदर ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

पेश है रिपोर्ट

सवालिया निशाने पर पुलिस
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. सुनीता देवी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के दौरान सुनीता देवी के 3 बच्चे भी उसी घर में सो रहे थे. पुलिस पर भी सवालिया निशान लग रहा है कि आखिर पुलिस रात के समय पेट्रोलिंग क्यों नहीं करती है.

यह भी पढ़ें- बांका में महिला के साथ दुष्कर्म, पीड़िता को बाइक से फेंका

कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं, ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी शिवसागर थाना को दिया. सूचना मिलने पर शिवसागर थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है.

रोहतास: जिले में अपराध का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के गिरधारिया गांव का है, जहां अपराधियों ने देर रात एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ लूटपाट किया. उसके बाद उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

क्या है पूरा मामला?
मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय सुनीता देवी के रूप में हुई. बताया जाता है कि वह अपने घर में सो रही थी. इस दौरान देर रात करीब एक बजे कुछ अपराधी उसके घर में घुसे और लूटपाट करने लगे. लिहाजा सुनीता देवी ने उनमें से कई लोगों को पहचान लिया, जिसके बाद अपराधियों ने अपनी पहचान उजागर होते देख उसे घर के अंदर ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

पेश है रिपोर्ट

सवालिया निशाने पर पुलिस
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. सुनीता देवी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के दौरान सुनीता देवी के 3 बच्चे भी उसी घर में सो रहे थे. पुलिस पर भी सवालिया निशान लग रहा है कि आखिर पुलिस रात के समय पेट्रोलिंग क्यों नहीं करती है.

यह भी पढ़ें- बांका में महिला के साथ दुष्कर्म, पीड़िता को बाइक से फेंका

कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं, ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी शिवसागर थाना को दिया. सूचना मिलने पर शिवसागर थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है.

Intro:रोहतास। जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिरधारिया गांव में सनसनीखेज मामला पेश आया है। जहां चंद अपराधियों ने घर में घुसकर महिला को बीती रात गोली मार दिया। जिसके बाद महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।Body:जानकारी के मुताबिक शिवसागर थाना क्षेत्र के गिरधारिया गांव की रहने वाली 35 वर्षीय सुनीता देवी अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी। जिसके बाद कुछ अपराधी रात के तकरीबन एक बजे बजे घर में घुसकर लूटपाट करने लगे। लिहाज़ा सुनीता देवी ने उन चंद लुटेरों में से कई लोगों को पहचान लिया। जिसके बाद वह इस घटना का विरोध करने लगी। वहीं अपराधियों ने अपनी पहचान को उजागर होते देख घर के अंदर ही सुनीता देवी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है लगातार अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे हैं। अपराधी लूटपाट की मंशा से घर में घुसे थे। ऐसे में पुलिस पर भी सवालिया निशान लग रहा है कि आखिर पुलिस रात के समय पेट्रोलिंग क्यों नहीं करती है। वहीं इस घटना के बाद सुनीता देवी के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। सुनीता देवी के 3 बच्चे भी उसी घर में सो रहे थे। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी शिवसागर थाना को दिया। जिसके बाद शिवसागर थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गए है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है।


VO:1 इस घटना के बारे में मृतक के परिजन ने बताया कि रात तकरीबन एक बजे कुछ अपराधी घर में लूटपाट की मंशा से दरवाजा तोड़कर घुस गए। जिसके बाद वह पूरे घर का सामान लूटने लगे। वही सुनीता देवी ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसको गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने घर से तकरीबन डेढ़ लाख रुपए तक का सामान भी अपने साथ ले गए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

बाइट। मृतक के परिजन ददन कुमार प्रजापति


Conclusion:बहरहाल अपराधी के इतने मनोबल बढ़ गए हैं कि वह किसी भी घटना को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। लिहाज़ा अपराधियों ने घर में घुसकर पहले लूटपाट किया और उसके बाद विरोध करने वाली महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि आखिर पुलिस रात के समय पेट्रोलिंग क्यों नहीं करती है। अगर पुलिस पेट्रोलिंग करती तो शायद आज सुनीता देवी इस दुनिया में जिंदा रहती।
Last Updated : Jan 23, 2020, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.