ETV Bharat / state

एक ऐसा मंदिर, जहां गुरुकुल की तर्ज पर 'कामयाबी की पाठशाला' में छात्र लिख रहे हैं सफलता की इबारत

इस कोचिंग की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि यहां कोई शिक्षक नहीं है. सभी छात्र हैं और ये छात्र नियमित कक्षा, प्रश्नोत्तरी और मॉक टेस्ट में भाग लेते हैं. फिलहाल महावीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर (Mahavir Quiz And Test Center) में 700 छात्र जुड़े हुए हैं, जो दैनिक कक्षाओं में भाग ले रहे हैं. आज वही जॉब होल्डर, जो कल तक यहां के छात्र थे समय निकालकर छात्रों को मोटिवेट करते हैं.

शिक्षा का मंदिर
शिक्षा का मंदिर
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 9:26 PM IST

सासाराम: आमतौर पर धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालु अपने अराध्य का पूजा-पाठ और उनकी आराधना के लिए पहुंचते हैं, लेकिन बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में एक ऐसा मंदिर है, जहां आस-पास के इलाकों और गांवों के छात्रों के समूह पढ़ाई करने पहुंचते हैं. यहां आने वाले छात्र रेलवे, बैंकिंग सेवाओं, कर्मचारी चयन आयोग और अन्य सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं. यहां पहुंचने वालों छात्रों की पृष्ठभूमि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की रहती है. इस कोचिंग की सबसे बड़ी विशेषता है यह है कि यहां कोई शिक्षक नहीं है, सभी छात्र हैं और ये छात्र नियमित कक्षा, प्रश्नोत्तरी और मॉक टेस्ट में भाग लेते हैं. सासाराम महावीर मंदिर (Sasaram Mahavir Mandir) में सेल्फ स्टडी के माध्यम से कई छात्र कामयाबी का परचम लहरा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: मिलिए 60 साल के शिवकुमार गुप्ता से... पेशे से हैं कुली और बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी

बताया जाता है कि इसकी शुरूआत करीब 16 साल पहले वर्ष 2006 में तब हुई, जब आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले दो युवा छोटेलाल सिंह और राजेश पासवान अपनी पढ़ाई करने के लिए सासाराम पहुंचे. ये दोनों युवा यहां के कोचिंग संस्थानों में नामांकन कराने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन आर्थिक तंगी के इन महंगे कोचिंग संस्थानों में ये अपना नामांकन नहीं करा सके. छोटेलाल सिंह बताते हैं कि इसके बाद हम दोनों सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी करने के लिए सासाराम के महावीर मंदिर में पहुंचने लगे और दिनभर वहीं रहकर पढ़ाई करते. फिलहाल रेल चक्का कारखाना, बेला, छपरा में कार्यरत छोटेलाल बताते हैं कि इसके बाद और कई छात्र हमलोगों से जुड़ते चले गए और फिर छात्रों का बड़ा समूह बनता चला गया. फिलहाल महावीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर (Mahavir Quiz And Test Center) में 700 छात्र जुड़े हुए हैं, जो दैनिक कक्षाओं में भाग ले रहे हैं.

राजेश पासवान वर्तमान में कोलकाता के पास भारतीय रेलवे में ही कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि यहां शिक्षकों को काम पर नहीं रखा जाता है. प्रश्नोत्तरी और मॉक टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर, छात्रों को साथी छात्रों को पढ़ाने के लिए चुना जाता है. आंतरिक परीक्षा में टॉप करने वालों को ही एक मानदेय दिया जाता है, जिससे वे अपने पढ़ाई का खर्च निकाल सके. कई छात्र यहां ऐसे भी हैं जो अपनी पढ़ाई पर आने वाला खर्च भी वहन नहीं कर सकते. वे हालांकि कहते हैं कि कोचिंग चलाने के लिए संसाधन जुटाना बड़ी चुनौती है, लेकिन यहां से निकलने वाले प्रत्येक छात्र कुछ न कुछ स्वेच्छा से दान करते रहते हैं, जिससे यह संस्थान चल रहा है.

''यहां पढ़ने वाले करीब 600 से 700 छात्र प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत हैं. वे हालांकि कहते हैं कि कोचिंग चलाने के लिए संसाधन जुटाना बड़ी चुनौती है, लेकिन यहां से निकलने वाले प्रत्येक छात्र कुछ न कुछ स्वेच्छा से दान करते रहते हैं, जिससे यह संस्थान चल रहा है. उन्होंने इस संस्थान में अधिक समय दे सके इस कारण लोको पायलट की नौकरी छोड़ दी और अब रेल चक्का कारखाने में काम कर रहे हैं.'' - छोटेलाल सिंह

ये भी पढ़ें: मिलिए सुपौल की शिक्षिका स्मिता ठाकुर से... पढ़ाई के अनोखे अंदाज ने कर दिया फेमस

वहीं, भुवनेश्वर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर यहां आकर बिहार लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे अविनेश कुमार सिंह कहते हैं कि यह स्थान ज्ञान साझा करने का मंच बन गया है. उन्होंने कहा कि इससे अच्छा ग्रुप डिस्क्शन कहीं और नहीं हो सकता है. यहां छात्र एक-दूसरे से सीखते हैं और अपनी कमियों पर काम करते हैं. हम एक-दूसरे के शिक्षक होते हैं. दारोगा सहित रेलवे की तैयारी कर रहे रीतेश कुमार बताते हैं कि यहां क्लास प्रतिदिन छह बजे से शुरू होती हैं और रात 9 बजे तक चलती हैं. बीच में कुछ समय का अंतराल दिया जाता है. छात्र बिना किसी शुल्क के लिखित और मौखिक परीक्षा में भाग लेने के लिए आते हैं. करंट अफेयर्स पर प्रश्नों के अलावा, गणित, रीजनिंग और अन्य विषयों की आवश्यकताओं के अनुसार बताया जाता है. इधर, राजकमल बताते हैं कि रात में बिजली के कारण बीच में परेशानी हो रही थी, रात में बिजली आपूर्ति बंद हो जाने से पढाई बाधित हो जाती थी, लेकिन एक पड़ोसी ने अपने घर से इंवर्टर की सुविधा यहां दे दी है, जिससे बिजली की समस्या दूर हो गई.

बता दें कि कोविड से पहले सासाराम के रेलवे स्टेशन पर स्ट्रीट लाइट की रोशनी में सैकड़ों बच्चे पढ़कर देशभर के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थान बना चुके हैं और सैकड़ों की संख्या में छात्र सरकारी सेवा में हैं. कोरोना काल में जब रेलवे स्टेशन पर सामान्य लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. तब भी ये प्रतियोगी छात्र निराश नहीं हुए और सासाराम महावीर मंदिर के परिसर में रोजाना इकट्ठा होकर सेल्फ स्टडी करने लगे. इनकी आंखों में सपने हैं, मेहनत कर पढ़ाई करने की लगन है ताकि अपने और अपने परिवार का सपना पूरा कर सकें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सासाराम: आमतौर पर धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालु अपने अराध्य का पूजा-पाठ और उनकी आराधना के लिए पहुंचते हैं, लेकिन बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में एक ऐसा मंदिर है, जहां आस-पास के इलाकों और गांवों के छात्रों के समूह पढ़ाई करने पहुंचते हैं. यहां आने वाले छात्र रेलवे, बैंकिंग सेवाओं, कर्मचारी चयन आयोग और अन्य सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं. यहां पहुंचने वालों छात्रों की पृष्ठभूमि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की रहती है. इस कोचिंग की सबसे बड़ी विशेषता है यह है कि यहां कोई शिक्षक नहीं है, सभी छात्र हैं और ये छात्र नियमित कक्षा, प्रश्नोत्तरी और मॉक टेस्ट में भाग लेते हैं. सासाराम महावीर मंदिर (Sasaram Mahavir Mandir) में सेल्फ स्टडी के माध्यम से कई छात्र कामयाबी का परचम लहरा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: मिलिए 60 साल के शिवकुमार गुप्ता से... पेशे से हैं कुली और बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी

बताया जाता है कि इसकी शुरूआत करीब 16 साल पहले वर्ष 2006 में तब हुई, जब आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले दो युवा छोटेलाल सिंह और राजेश पासवान अपनी पढ़ाई करने के लिए सासाराम पहुंचे. ये दोनों युवा यहां के कोचिंग संस्थानों में नामांकन कराने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन आर्थिक तंगी के इन महंगे कोचिंग संस्थानों में ये अपना नामांकन नहीं करा सके. छोटेलाल सिंह बताते हैं कि इसके बाद हम दोनों सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी करने के लिए सासाराम के महावीर मंदिर में पहुंचने लगे और दिनभर वहीं रहकर पढ़ाई करते. फिलहाल रेल चक्का कारखाना, बेला, छपरा में कार्यरत छोटेलाल बताते हैं कि इसके बाद और कई छात्र हमलोगों से जुड़ते चले गए और फिर छात्रों का बड़ा समूह बनता चला गया. फिलहाल महावीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर (Mahavir Quiz And Test Center) में 700 छात्र जुड़े हुए हैं, जो दैनिक कक्षाओं में भाग ले रहे हैं.

राजेश पासवान वर्तमान में कोलकाता के पास भारतीय रेलवे में ही कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि यहां शिक्षकों को काम पर नहीं रखा जाता है. प्रश्नोत्तरी और मॉक टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर, छात्रों को साथी छात्रों को पढ़ाने के लिए चुना जाता है. आंतरिक परीक्षा में टॉप करने वालों को ही एक मानदेय दिया जाता है, जिससे वे अपने पढ़ाई का खर्च निकाल सके. कई छात्र यहां ऐसे भी हैं जो अपनी पढ़ाई पर आने वाला खर्च भी वहन नहीं कर सकते. वे हालांकि कहते हैं कि कोचिंग चलाने के लिए संसाधन जुटाना बड़ी चुनौती है, लेकिन यहां से निकलने वाले प्रत्येक छात्र कुछ न कुछ स्वेच्छा से दान करते रहते हैं, जिससे यह संस्थान चल रहा है.

''यहां पढ़ने वाले करीब 600 से 700 छात्र प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत हैं. वे हालांकि कहते हैं कि कोचिंग चलाने के लिए संसाधन जुटाना बड़ी चुनौती है, लेकिन यहां से निकलने वाले प्रत्येक छात्र कुछ न कुछ स्वेच्छा से दान करते रहते हैं, जिससे यह संस्थान चल रहा है. उन्होंने इस संस्थान में अधिक समय दे सके इस कारण लोको पायलट की नौकरी छोड़ दी और अब रेल चक्का कारखाने में काम कर रहे हैं.'' - छोटेलाल सिंह

ये भी पढ़ें: मिलिए सुपौल की शिक्षिका स्मिता ठाकुर से... पढ़ाई के अनोखे अंदाज ने कर दिया फेमस

वहीं, भुवनेश्वर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर यहां आकर बिहार लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे अविनेश कुमार सिंह कहते हैं कि यह स्थान ज्ञान साझा करने का मंच बन गया है. उन्होंने कहा कि इससे अच्छा ग्रुप डिस्क्शन कहीं और नहीं हो सकता है. यहां छात्र एक-दूसरे से सीखते हैं और अपनी कमियों पर काम करते हैं. हम एक-दूसरे के शिक्षक होते हैं. दारोगा सहित रेलवे की तैयारी कर रहे रीतेश कुमार बताते हैं कि यहां क्लास प्रतिदिन छह बजे से शुरू होती हैं और रात 9 बजे तक चलती हैं. बीच में कुछ समय का अंतराल दिया जाता है. छात्र बिना किसी शुल्क के लिखित और मौखिक परीक्षा में भाग लेने के लिए आते हैं. करंट अफेयर्स पर प्रश्नों के अलावा, गणित, रीजनिंग और अन्य विषयों की आवश्यकताओं के अनुसार बताया जाता है. इधर, राजकमल बताते हैं कि रात में बिजली के कारण बीच में परेशानी हो रही थी, रात में बिजली आपूर्ति बंद हो जाने से पढाई बाधित हो जाती थी, लेकिन एक पड़ोसी ने अपने घर से इंवर्टर की सुविधा यहां दे दी है, जिससे बिजली की समस्या दूर हो गई.

बता दें कि कोविड से पहले सासाराम के रेलवे स्टेशन पर स्ट्रीट लाइट की रोशनी में सैकड़ों बच्चे पढ़कर देशभर के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थान बना चुके हैं और सैकड़ों की संख्या में छात्र सरकारी सेवा में हैं. कोरोना काल में जब रेलवे स्टेशन पर सामान्य लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. तब भी ये प्रतियोगी छात्र निराश नहीं हुए और सासाराम महावीर मंदिर के परिसर में रोजाना इकट्ठा होकर सेल्फ स्टडी करने लगे. इनकी आंखों में सपने हैं, मेहनत कर पढ़ाई करने की लगन है ताकि अपने और अपने परिवार का सपना पूरा कर सकें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.