रोहतास: देशभर में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसको लेकर देश की राजधानी दिल्ली के शाहीनबाग में पिछले कई दिनों से धरना जारी है. ऐसे में जिले में भी शाहीनबाग की तर्ज पर अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.
खास बात यह है कि इस विरोध प्रदर्शन में भाकपा नेता कन्हैया कुमार के शामिल होने की बात कही जा रही है, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
'देश के कई बड़े चेहरे लेंगे भाग'
इस मामले पर ईटीवी भारत से बात करते हुए संविधान बचाओ, भारत बचाओ मोर्चा के संयोजक शिव शंकर कुशवाहा ने बताया कि सासाराम में अगले महीने फरवरी में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसमें देश के कई बड़े चेहरे भाग लेंगे.
उन्होंने बताया कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ चलाए जा रहे इस आंदोलन में भाकपा नेता कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी और योगेंद्र शर्मा से बात चल रही है.