रोहतासः जिले के बिक्रमगंज में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काराकाट से एनडीए के उम्मीदवार राजेश्वर राज के समर्थन में लोगों से वोट भी मांगी.
सरकार की तारीफ
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के तहत रोहतास जिले में पहले चरण का चुनाव होना है. ऐसे में रोहतास जिले के कई सीट हॉट सीट बन चुके हैं. वहीं रोहतास के काराकाट विधानसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार राजेश्वर राज के समर्थन में वोट मांगने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिक्रमगंज पहुंचे थे. इस दौरान जेपी नड्डा सभा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राजेश्वर राज के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
जेपी नड्डा ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री की ओर से पिछली बार 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए विशेष पैकेज के बारे में भी लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए सवा सौ करोड़ के पैकेज दिए हैं. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हितों को देखते हुए तीन सौ करोड़ से ज्यादा का राहत पैकेज दिया. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा को बेहतर करने के लिए एक हजार करोड़ रुपये दिया गया. इसके अलावा बिहार में बेहतर स्वास्थ्य के लिए 600 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज दिया.
राजद पर हमला
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में आरजेडी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनाव में विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्हें इस बात की खुशी है कि नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल को लोग अब अपना मॉडल बना रहे हैं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भी हमला करते हुए कहा कि 15 साल पहले चरवाहा विद्यालय खोलने वाले बिहार को चारागाह बना दिए और खुद रांची के जेल में जाकर बैठ गए.