रोहतासः बिहार के रोहतास में अपराधियों का मनोबल बढ़ता (Jewelers looted from shopkeeper in Rohtas) जा रहा है. ऐसा लगता है कि यहां अपराधियों के मन में पुलिस का जरा भी डर नहीं है. आए दिन लूट-हत्या आम बात हो गई है. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम का है. नगर थाना क्षेत्र के तकिया ओवर ब्रिज के नीचे बाइक सवार अपराधियों ने एक आभूषण दुकानदार को गोली मार दी. गोली मारने के बा आभूषण से भरा बैग छीन कर भाग गए. स्थानीय लोगों ने दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराकार पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ेंः Muzaffarpur News : 'अफसरों ने कहा था- नौकरी करना है तो आइए.. नहीं तो सस्पेंड करेंगे'
8 से 10 लाख के जेवर की लूटः घटना के संबंध में बताया जाता है कि लूटे गए आभूषण लगभग 8 से 10 लाख रुपए से अधिक का था. घटना के बाद आनन-फानन में घायल आभूषण दुकानदार को इलाज के लिए सासाराम के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर के मुताबिक गोली दुकानदार कैलाश सेठ के पैर में लगी है. उनकी हालत फिलहाल चिंता से बाहर बताई जाती है. वारदात की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर जाकर मामले छानबीन की. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है. बता दें की तकिया में रेलवे के ओवर ब्रिज के पास कैलाश सेठ का राजश्री ज्वेलर्स है. उसी दुकान को बंद कर कैलाश सेठ अपने पुत्र अमन कुमार सोनी के साथ बाइक से तकिया स्थित घर लौट रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर आभूषण से भरा बैग छीन लिया. विरोध करने पर फायरिंग की, जिसमें दुकानदार को गोली लगी है. वारदात के बाद सासाराम के डीएसपी संतोष कुमार राय तथा नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा घायल से पूछताछ कर छानबीन में जुट गए हैं.
"ज्वेलर्स दुकानदार को को गोली मारकर आभूषण से भरा बैग छीन लिया गया है. पीड़ित ने बताया है कि 8 से 10 लाख रुपए से अधिक के जेवरात की लूट हुई है. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद की है. पीड़ित से पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द मामले में खुलासा कर लिया जाएगा." -संतोष कुमार राय, डीएसपी, सासाराम