रोहतास: जिले में जदयू कार्यकर्ताओं ने देश विरोधी नेताओं का अर्थी जुलूस निकाला. इस जुलूस में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं का विरोध किया. अर्थी जुलूस में लोगों ने महा गठबंधन के नेता मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए.
जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में अर्थी जुलूस निकाली गई. अर्थी जुलूस गाजे-बाजे के साथ डेहरी बाजार से निकाली गई. लोगों का कहना है कि कांग्रेस के कुछ नेता पाकिस्तान परस्त हो गए हैं. लगातार गलत बयानबाजी से देश के सेना का मनोबल नीचे गिरा रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान परस्त नेताओं का भारत में विरोध होना चाहिए.
अर्थी को अग्नि के हवालेकिया
कार्यकर्ताओं ने बाद में चौराहे पर अर्थी को अग्नि के हवाले भी किया. जदयू कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो लोग सेना से सबूत मांग रहे हैं. वह लोग पाकिस्तान परस्त हैं और ऐसे लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी