रोहतास: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का जेडीयू ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को अधिक सीट होने के बावजूद भाजपा ने अपना वादा निभाया और कम सीट आने पर भी नीतीश कुमार को बिहार का सीएम बनाया.
अमित शाह देश के गृहमंत्री व बड़े नेता हैं. ऐसे में वह बधाई के पात्र हैं. जिस तरह से विधान सभा चुनाव के दौरान किए गए अपने वादों को बीजेपी ने अमलीजामा पहनाया और वादे के मुताबिक नेक काम किया है: ललन पासवान, पूर्व विधायक
जेडीयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के आइकॉन है. उन्होंने विकास के मामले में सूबे में एक नजीर पेश की है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए लगातार जन सेवा और जन सरोकार के काम में लगी है और पूरा माहौल विकास का है.
ये भी पढ़ें: अमित शाह के जुबान पर बिहार, निशाने पर शिवसेना, JDU बोली- बीजेपी ने निभाया वादा
-
जो कहते हैं हमने वादा तोडा, मैं उन्हें कहना चाहता हूँ कि हम वादे पर खरे उतरने वाले लोग हैं। बिहार में नितीश जी मुख्यमंत्री का चेहरा थे, उनकी सीटें कम आयी उन्होंने कहा कि भाजपा का सीएम बनाइये लेकिन भाजपा ने निर्णय किया कि हम अपना वादा निभायेंगे और आज नितीश जी ही मुख्यमंत्री हैं। pic.twitter.com/pfsixPuN6d
— Amit Shah (@AmitShah) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जो कहते हैं हमने वादा तोडा, मैं उन्हें कहना चाहता हूँ कि हम वादे पर खरे उतरने वाले लोग हैं। बिहार में नितीश जी मुख्यमंत्री का चेहरा थे, उनकी सीटें कम आयी उन्होंने कहा कि भाजपा का सीएम बनाइये लेकिन भाजपा ने निर्णय किया कि हम अपना वादा निभायेंगे और आज नितीश जी ही मुख्यमंत्री हैं। pic.twitter.com/pfsixPuN6d
— Amit Shah (@AmitShah) February 7, 2021जो कहते हैं हमने वादा तोडा, मैं उन्हें कहना चाहता हूँ कि हम वादे पर खरे उतरने वाले लोग हैं। बिहार में नितीश जी मुख्यमंत्री का चेहरा थे, उनकी सीटें कम आयी उन्होंने कहा कि भाजपा का सीएम बनाइये लेकिन भाजपा ने निर्णय किया कि हम अपना वादा निभायेंगे और आज नितीश जी ही मुख्यमंत्री हैं। pic.twitter.com/pfsixPuN6d
— Amit Shah (@AmitShah) February 7, 2021
अमित शाह ने किया था ट्वीट
'जो कहते हैं हमने वादा तोड़ा, मैं उन्हें कहना चाहता हूँ कि हम वादे पर खरे उतरने वाले लोग हैं. बिहार में नीतीश जी मुख्यमंत्री का चेहरा थे, उनकी सीटें कम आयीं उन्होंने कहा कि भाजपा का सीएम बनाइये लेकिन भाजपा ने निर्णय किया कि हम अपना वादा निभायेंगे और आज नीतीश जी ही मुख्यमंत्री है.'