ETV Bharat / state

JDU एमएलए का महागठबंधन पर हमला, बोले- चुनाव में टिकट लेकर करोड़ो में बेच देंगे - jdu mla lalan paswan attacked grand alliance in rohtas

रोहतास जिले के चेनारी से जदयू विधायक ने विपक्ष पर मजकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष पूंजी विहीन, सिद्धांत हीन और लक्ष्य विहीन है. साथ ही उन्होंने विपक्ष को 'मरे हुए लोगों' की संज्ञा भी दे दी.

etv bharat
जदयू विधायक ललन पासवा.
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 2:23 PM IST

रोहतास: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर सियासी हमला बोला जा रहा है. एक तरफ जहां विपक्ष नीतीश सरकार पर सवालों की बौछार कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के लोग भी विपक्ष पर लगातार पलटवार कर रहे हैं. ऐसे में जदयू के विधायक ललन पासवान ने विपक्ष पर जुबानी हमला करते हुए कहा है कि विपक्ष के पास न जनता की पूंजी है, न ही सिद्धांत और न ही कोई लक्ष्य है.

लालू प्रसाद की कमाई हुई पूंजी पर कूद रहा है विपक्ष
दरसल चेनारी से जदयू विधायक ललन पासवान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि आज का विपक्ष पूंजी विहीन, सिद्धांत हीन और लक्ष्य विहीन है. उन्होंने विपक्ष को 'मरे हुए लोगों' की संज्ञा दी तथा कहा है कि सिर्फ लालू प्रसाद की कमाई हुई पूंजी पर कांग्रेस तथा गठबंधन के अन्य सहयोगी उछल कूद मचा रहे हैं, जबकि इन लोगों के पास कुछ नहीं है.

जदयू विधायक ललन पासवान ने बोला महागठबंधन पर हमला.
विपक्षी दलों को मिलेंगी चंद सीटेंललन पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि लालू प्रसाद के कृपा से कांग्रेस तथा महागठबंधन के अन्य विपक्षी दलों को जो भी चंद सीटें मिलेंगी. यह पार्टियां उसे बेचकर पैसे कमाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि राजद की पूंजी पर कांग्रेस और अन्य दल मजा मारना चाहते हैं. ऐसे में 'मरा हुआ विपक्ष' जनता के बीच किस मुंह को लेकर जाएगी? वहीं उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जिस प्रकार से गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अकलियतों के लिए नीतीश कुमार ने काम किया है. उसका परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव में दिखने लगा है.

रोहतास: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर सियासी हमला बोला जा रहा है. एक तरफ जहां विपक्ष नीतीश सरकार पर सवालों की बौछार कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के लोग भी विपक्ष पर लगातार पलटवार कर रहे हैं. ऐसे में जदयू के विधायक ललन पासवान ने विपक्ष पर जुबानी हमला करते हुए कहा है कि विपक्ष के पास न जनता की पूंजी है, न ही सिद्धांत और न ही कोई लक्ष्य है.

लालू प्रसाद की कमाई हुई पूंजी पर कूद रहा है विपक्ष
दरसल चेनारी से जदयू विधायक ललन पासवान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि आज का विपक्ष पूंजी विहीन, सिद्धांत हीन और लक्ष्य विहीन है. उन्होंने विपक्ष को 'मरे हुए लोगों' की संज्ञा दी तथा कहा है कि सिर्फ लालू प्रसाद की कमाई हुई पूंजी पर कांग्रेस तथा गठबंधन के अन्य सहयोगी उछल कूद मचा रहे हैं, जबकि इन लोगों के पास कुछ नहीं है.

जदयू विधायक ललन पासवान ने बोला महागठबंधन पर हमला.
विपक्षी दलों को मिलेंगी चंद सीटेंललन पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि लालू प्रसाद के कृपा से कांग्रेस तथा महागठबंधन के अन्य विपक्षी दलों को जो भी चंद सीटें मिलेंगी. यह पार्टियां उसे बेचकर पैसे कमाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि राजद की पूंजी पर कांग्रेस और अन्य दल मजा मारना चाहते हैं. ऐसे में 'मरा हुआ विपक्ष' जनता के बीच किस मुंह को लेकर जाएगी? वहीं उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जिस प्रकार से गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अकलियतों के लिए नीतीश कुमार ने काम किया है. उसका परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव में दिखने लगा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.