रोहतास: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर सियासी हमला बोला जा रहा है. एक तरफ जहां विपक्ष नीतीश सरकार पर सवालों की बौछार कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के लोग भी विपक्ष पर लगातार पलटवार कर रहे हैं. ऐसे में जदयू के विधायक ललन पासवान ने विपक्ष पर जुबानी हमला करते हुए कहा है कि विपक्ष के पास न जनता की पूंजी है, न ही सिद्धांत और न ही कोई लक्ष्य है.
लालू प्रसाद की कमाई हुई पूंजी पर कूद रहा है विपक्ष
दरसल चेनारी से जदयू विधायक ललन पासवान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि आज का विपक्ष पूंजी विहीन, सिद्धांत हीन और लक्ष्य विहीन है. उन्होंने विपक्ष को 'मरे हुए लोगों' की संज्ञा दी तथा कहा है कि सिर्फ लालू प्रसाद की कमाई हुई पूंजी पर कांग्रेस तथा गठबंधन के अन्य सहयोगी उछल कूद मचा रहे हैं, जबकि इन लोगों के पास कुछ नहीं है.
JDU एमएलए का महागठबंधन पर हमला, बोले- चुनाव में टिकट लेकर करोड़ो में बेच देंगे - jdu mla lalan paswan attacked grand alliance in rohtas
रोहतास जिले के चेनारी से जदयू विधायक ने विपक्ष पर मजकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष पूंजी विहीन, सिद्धांत हीन और लक्ष्य विहीन है. साथ ही उन्होंने विपक्ष को 'मरे हुए लोगों' की संज्ञा भी दे दी.
![JDU एमएलए का महागठबंधन पर हमला, बोले- चुनाव में टिकट लेकर करोड़ो में बेच देंगे etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8878597-841-8878597-1600668818364.jpg?imwidth=3840)
रोहतास: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर सियासी हमला बोला जा रहा है. एक तरफ जहां विपक्ष नीतीश सरकार पर सवालों की बौछार कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के लोग भी विपक्ष पर लगातार पलटवार कर रहे हैं. ऐसे में जदयू के विधायक ललन पासवान ने विपक्ष पर जुबानी हमला करते हुए कहा है कि विपक्ष के पास न जनता की पूंजी है, न ही सिद्धांत और न ही कोई लक्ष्य है.
लालू प्रसाद की कमाई हुई पूंजी पर कूद रहा है विपक्ष
दरसल चेनारी से जदयू विधायक ललन पासवान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि आज का विपक्ष पूंजी विहीन, सिद्धांत हीन और लक्ष्य विहीन है. उन्होंने विपक्ष को 'मरे हुए लोगों' की संज्ञा दी तथा कहा है कि सिर्फ लालू प्रसाद की कमाई हुई पूंजी पर कांग्रेस तथा गठबंधन के अन्य सहयोगी उछल कूद मचा रहे हैं, जबकि इन लोगों के पास कुछ नहीं है.