रोहतास: जिले में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का खुद अपने समर्थकों के साथ चेनारी से जदयू विधायक ललन पासवान ने खेतो में जाकर मुआयना किया. इस दौरान काफी संख्या में किसान भी उनके साथ रहे. वहीं, ललन पासवान ने कहा कि ओलावृष्टि से किसानों की कमर टूट गई है. राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाले मुआवजे की राशि काफी कम है.
चेनारी के जदयू विधायक ने अपने क्षेत्र चेनारी के नाद, नीव, मोरीकप, शिवसागर कझाओं आदि गांव का दौरा किया. उन्होंने किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान विधायक ने कहा कि वह सीएम नीतीश कुमार से मिलकर किसानों को मिलने वाले मुआवजा की राशि को 13 हजार से बढ़ाकर 20 हजार करने की मांग करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वे किसानों को मालगुजारी माफ करने के अलावा तत्कालीन फसलों के लिए लिए गए कर्ज को भी माफ करने का अनुरोध करेंगे, ताकि उनके क्षेत्र के किसानों को राहत मिल सके.
प्राकृतिक आपदा में सरकार किसानों के साथ- विधायक
ललन पासवान ने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है. इससे किसान संकट में हैं. राज्य सरकार से मांग करेंगे कि रोहतास जिले के किसानों से वसूले जाने वाले सारे कर को राज्य सरकार माफ कर दे. बता दें कि रोहतास में पिछले दिनों भारी ओलावृष्टि हुई. जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. मंगलवार को उसका मुआयना करने विधायक अपने दल बल के साथ खुद खेतों में पहुंचे.