रोहतास: कोरोना के कारण लॉकडाउन से गरीबों की मुसीबतें काफी बढ़ गई है. लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो इन गरीबों की मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के डेहरी में जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष विकास सिंह पिछले 15 दिनों से लगातार स्लम एरिया में जाकर गरीबों की मदद कर रहे हैं.
बता दें कि जेडीयू नेता विकास सिंह भेड़िया, देवरिया, सखरा और कई इलाकों में जाकर अपने निजी स्तर से गरीब, बेसहारा लोगों को मदद कर रहे हैं. विकास कहते हैं कि जब तक लॉक डाउन रहेगा. उनकी कोशिश रहेगी कि जितना संभव हो सके गरीबों को मदद पहुंचाना है.
15 दिनों से जारी है मदद का सिलसिला
बताया जाता है कि इस एरिया के कई ऐसे लोग हैं जो रोज कमाते हैं. तब जाकर उनके घर का चूल्हा जलता है. उन लोगों को चिन्हित कर उनके घर चावल, आटा, आलू, नमक, साबुन आदि पहुंचाया जा रहा है. इससे गरीबों को काफी राहत मिल रही है. यह सिलसिला पिछले 15 दिनों से चल रहा है.