रोहतास: जिले में जन अधिकार पार्टी के आह्वान पर डेहरी में जाप के नेता समीर कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धराना प्रदर्शन किया. इस दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में दारोगा बहाली प्रक्रिया में हुई धांधली के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका.
दरअसल जाप कार्यकर्ताओं ने थाने चौक पर पहुंचकर केंद्र सरकार और सूर्य की नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का पुतला फूंका. जाप नेता समीर कुमार ने बताया कि जिस महंगाई को जनता के ऊपर मार बताकर सरकार सत्ता में आई थी. उसने खुद ही सभी प्रकार की चीजों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर जनता की परेशानी और बढ़ा दी है.
पहली बार हुआ पेट्रोल से अधिक डीजल का दाम
समीर कुमार का कहना है कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पेट्रोल से अधिक डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में कृषि क्षेत्र में किसानों और ट्रांसपोर्टरों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि दारोगा बहाली प्रक्रिया में धांधली कर राज्य के युवाओं के साथ छल किया गया है. एक तरफ जहां बेरोजगारी का युवा दंश झेल रहे हैं. वहीं ऐसी धांधली शर्मनाक करतूत है.