रोहतासः जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव जिले के तिलौथू प्रखंड के कोडर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने चार अनाथ बच्चों की आर्थिक मदद की और आगे भी आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं सरकार की व्यवस्था पर जमकर गरजे.
पप्पू यादव ने चार अनाथ बच्चों को पहुंचाई मदद
दरअसल डेहरी विधानसभा के जाप नेता समीर कुमार की आग्रह पर पप्पू यादव बच्चों से मिलने पहुंचे. उन्होंने अनाथ बच्चों को नए कपड़े और रोजमर्रा के सामान भी उपलब्ध करवाए. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि ये सरकार गूंगी, बहरी और अंधी हो गई है. जबकि इनके पास मुंह, कान और आंख सब कुछ है. लेकिन यह वर्चुअल नहीं सिर्फ डिजिटल कर रहे हैं.
आगे भी आर्थिक मदद करने का दिया आश्वासन
पप्पू यादव ने मांग की कि सरकार इन बच्चों को पांच लाख की सहायता दे. वहीं, उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर किसी जनप्रतिनिधि अधिकारी ने इनकी मदद नहीं की. ऐसे में तमाम अधिकारियों और नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए.
सरकार की व्यवस्था पर जमकर गरजे
बता दें कि इन चारों बच्चों की मां 3 साल पहले ही लोगों को छोड़कर चली गई थी. बाद में इनकी परवरिश उनके पिता सुरेंद्र मिश्र कर रहे थे. लेकिन लॉकडाउन में पिछले महीने के 23 मई को सुरेंद्र मिश्रा की मौत हो जाने के बाद ये चारों बच्चे अनाथ हो गए थे, तो किसी तरह इलाके के समाजसेवियों ने इन बच्चों की मदद की.
गूंगी बहरी है सरकार
वहीं, मीडिया में अनाथ बच्चों की खबर चलने के बाद पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव भी बच्चों से मिलने पहुंचे और बच्चों को मदद पहुंचाई. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि जब तक ये बच्चे बालिग नहीं हो जाते, उनकी वह हर तरह से मदद करेंगे.