रोहतास (दिनारा): जिले के दिनारा हाई स्कूल के सामने महावीर मंदिर के प्रांगण में बीजेपी ने जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से किया है. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दिनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी और संचालन मनीष पांडेय कर रहे थे.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि आज के दिन को भारतीय इतिहास में काला दिवस के रूप में माना जाता है. आज ही के दिन कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी. इस दौरान संघ के स्वयंसेवकों को जेल में डालकर प्रताड़ित किया गया. तत्कालीन सरकार के रवैये से तंग आकर जेपी ने छात्र आंदोलन की घोषणा की थी.
जन-जन तक पहुंचाएं सरकार की उपलब्धि
संजय जायसवाल ने कहा कि फिलहाल पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों को तीन महीने तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की है. यह पार्टी के सेवा भाव को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार देश के गरीब और मजदूरों के साथ खड़ी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि सरकार की उपलब्धि जन-जन तक पहुंचाएं.
1 लाख प्रवासियों को कराया भोजन
वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव करीब आ रहा है तो बहुत से नेता जनता के बीच आने लगे हैं. लेकिन वे पांच साल तक जनता के बीच रहे हैं. उन्होंने कहा कि चाहे किसानों का मुद्दा हो या मजदूरों की समस्या, वे लगातार आवाज उठाते रहे हैं. उन्होंने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि वे अपने समर्थकों के साथ एक लाख प्रवासियों को भोजन कराया और पांच हजार लोगों के पैर में चप्पल पहनाने का काम किया है.
सभा को संबोधित करने वालों में रोहतास जिला प्रभारी जितेंद्र पांडेय और दिनारा प्रभारी राजेंद्र सिंह भोल सहित अन्य लोग शामिल हुए.