रोहतास: कोरोना वायरस के संकमण से बचाव के लिए प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. सासाराम मंडल कारा में भी कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जेल प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से जेल के मुख्य द्वार पर सेनेटाइजर टनल लगाया है. जेल प्रशासन की तरफ से कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के लिए यह सेनेटाइजर टनल लगाया गया है.
मंडल कारा के अंदर और बाहर जाने वाले कैदियों को इसी सेनेटाइजर टनल से होकर गुजरना होगा. इतना ही नहीं जेल कर्मियों को भी इसी सेनेटाइजर टनल से होकर गुजरना पड़ेगा. इस टनल से कैदी और जेल कर्मियों को सेनेटाइज किया जाएगा. वहीं, कैदियों से मिलने आने वाले परिजनों को भी सेनेटाइजर टनल से सेनेटाइज किया जाएगा ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाया जा सके. जेल प्रशासन की इस पहल से कैदी जेल के अंदर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
सुरक्षित महसूस कर रहे कैदी
जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जेल के मुख्य द्वार पर सेनेटाइजर टनल लगाया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति को प्रवेश करने से पहले पूरी तरीके से सेनेटाइज किया जा सके. बता दें कि जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं, रेड जोन राज्यों से आ रहे प्रवासियों की बढ़ती संख्या से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. जिसे देख जेल प्रशासन भी अब हाई अलर्ट पर है.