रोहतास: बिहार के रोहतास में अंतरराज्यीय चोर गैंग (Interstate Thief Gang in Vaishali) का खुलासा हुआ है. पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गैंग का उद्भेदन करते हुए तीन शातिर चोरों को धर दबोचा है. इसमें से एक अपराधी जिसका नाम नेता है, वो उत्तर प्रदेश के बदायूं का निवासी है. उसके अलावा रामनिवास चौहान की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही नोखा के बराव के रहने वाले धर्मराज पासवान दूसरे प्रांतों से चोरों को बुलाकर इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिलवाता था. पुलिस के हत्थे चढ़े इन शातिरों के पास से चोरी की वारदात में इस्तेमाल किए गए औजार के साथ नकद और भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में बाइक चोरी करता चोर चढ़ा भीड़ के हत्थे, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बचाई जान
अंतरराज्यीय चोर गैंग का खुलासा: बता दें कि इस शातिर गिरोह के लोगों पर रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले में कई मामले दर्ज हैं.
रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि विगत दिनों रोहतास के अलग-अलग थाना क्षेत्र में खासकर रात्रि में आभूषण दुकानों से लगातार हो रही चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. मामले को गंभीरता से लेते हुए कांड के उद्भेदन को लेकर टीम गठित की गई. तब जाकर ये शातिर चोरों को पुलिस पकड़ पाई.
'अनुसंधान के क्रम में यह पता चला कि इस गिरोह का संबंध उत्तर प्रदेश के बदायूं से है. साथ ही यहां के भी अपराधियों से उनका कनेक्शन है. इसी कड़ी में राजपुर इलाके में आभूषण की दुकान से चोरी के दौरान एक फोन की बरामदगी से सारा राज का खुलासा हुआ. इस मामले में पुलिस को यह भी पता चला कि यह गैंग चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए पहले किराये का मकान लेते थे फिर वारदात के बाद चोरी का हिस्सा मकान मालिक को भी देते थे. जिसमें पुलिस ने नोखा थाना क्षेत्र के बराव से धर्मराज पासवान और गैंग के दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. धर्मराज पासवान के घर से भारी मात्रा में ज्वेलरी और शटर तोड़ने के औजार सहित नगद 13 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.' - आशीष भारती, एसपी
चोरों पर कई जिलों में कई मुकदमे दर्ज: एसपी ने बताया कि इस गिरोह के द्वारा देश के अन्य राज्यों बंगाल, उड़ीसा, महाराष्ट्र, तामिलनाडु आदि जगहों पर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल रोहतास पुलिस गिरोह के सरगना और अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए बिहार सहित अन्य राज्य की पुलिस से सम्पर्क कर रही है. ताकि कार्रवाई की जा सके. साथ ही छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP