ETV Bharat / state

रोहतास: सिरफिरे पति ने की पत्नी की कुदाल से हत्या, कुछ देर बाद सड़क पर मिली पति की लाश - Vikramganj Police Station Area

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 7:59 AM IST

रोहतास: विक्रमगंज थाना क्षेत्र में एक पति ने अपने पत्नी की कुदाल से हत्या कर दी. जिस वजह महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद महिला के परिजनों ने उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन तब तक काफी देरी हो चुकी थी. इधर, परिजनों को मृतक महिला के पति का शव भी रास्ते में ही बरामद हुआ. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

20 साल पहले हुई थी शादी
घटना के बारे में बताया जाता है कि शिवपुर निवासी मुन्ना कहार ने घर में सो रही अपनी पत्नी को कुदाल से काट दिया. घटना के बाद महिला के परिजनों ने महिला को इलाज कराने के लिए पास के ही अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे. लेकिन महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही मौत हो गई. इधर, महिला की मौत होने के बाद उसके परिजन शव को वापस लेकर लौट रहे थे. इस दौरान परिजनों को आरा-विक्रमगंज मुख्य के शिवपुर हॉल्ट के पास महिला के पति मुन्ना कहार का भी शव बरामद हुआ.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मृतक महिला की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के हंसाडीह निवासी सुदर्शन प्रसाद की बेटी आरती देवी के रूप में हुई. आरती की शादी 20 साल पहले मुन्ना कहार के साथ हुई थी. आरती प्राथमिक विद्यालय में रसोईया के पद पर काम करती थी. मृतक दंपती को एक बेटी भी है.

जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. हादसे के बारे में मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मुन्ना कहार की मानसिक स्थित ठीक नहीं थी. इसी वजह से वह आए दिन घर के सदस्यों के साथ भी मारपीट किया करता था. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना संभव होगा.

रोहतास: विक्रमगंज थाना क्षेत्र में एक पति ने अपने पत्नी की कुदाल से हत्या कर दी. जिस वजह महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद महिला के परिजनों ने उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन तब तक काफी देरी हो चुकी थी. इधर, परिजनों को मृतक महिला के पति का शव भी रास्ते में ही बरामद हुआ. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

20 साल पहले हुई थी शादी
घटना के बारे में बताया जाता है कि शिवपुर निवासी मुन्ना कहार ने घर में सो रही अपनी पत्नी को कुदाल से काट दिया. घटना के बाद महिला के परिजनों ने महिला को इलाज कराने के लिए पास के ही अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे. लेकिन महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही मौत हो गई. इधर, महिला की मौत होने के बाद उसके परिजन शव को वापस लेकर लौट रहे थे. इस दौरान परिजनों को आरा-विक्रमगंज मुख्य के शिवपुर हॉल्ट के पास महिला के पति मुन्ना कहार का भी शव बरामद हुआ.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मृतक महिला की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के हंसाडीह निवासी सुदर्शन प्रसाद की बेटी आरती देवी के रूप में हुई. आरती की शादी 20 साल पहले मुन्ना कहार के साथ हुई थी. आरती प्राथमिक विद्यालय में रसोईया के पद पर काम करती थी. मृतक दंपती को एक बेटी भी है.

जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. हादसे के बारे में मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मुन्ना कहार की मानसिक स्थित ठीक नहीं थी. इसी वजह से वह आए दिन घर के सदस्यों के साथ भी मारपीट किया करता था. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना संभव होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.