रोहतास: जिले से एक हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. मामला काराकाट इलाके की कॉपर गांव का है. पुलिस ने मृतक अफसाना के शव को बरामद कर लिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है.
खबर के अनुसार काराकाट इलाके के कंपनी सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए परिजनों ने अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात के पीछे मृतक अफसाना का पड़ोस के गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग होना बताया जा रहा है. जिसे लेकर युवती के परिजनों ने काराकाट थाना में प्रेमी पर अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था.
घक लौटी थी बेटी अफसाना
इसके बाद 15 अप्रैल को लड़की बिक्रमगंज बीएसपी के समक्ष खुद हाजिर हो गई थी. और अपने आप को सकुशल बताते हुए कहा था कि अपनी मर्जी से वह प्रेमी के साथ चली गई थी. उसके बाद पुलिस ने अफसाना को उसके माता-पिता को सौंप दिया था.
पुलिस को मिली अफसाना की मौत की खबर
कुछ ही घंटो बाद पुलिस को सूचना मिली की अफसाना की मौत हो गई है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के सभी लोग फरार थे. पुलिस ने रिश्ते के चाचा के माध्यम से शव को बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की अफसाना की मौत कैसे हुई. वहीं युवती के चाचा का कहना है कि अफसाना ने फांसी लगाकर आत्महत्या की हैं